सौतेली बेटी का गला काटकर हत्या की कोशिश का मामला
भोपाल में 8 साल की जिस मासूम बच्ची का पिता ने गला काटकर झाड़ियों में फेंक दिया था। कोहेफिजा पुलिस ने उसके बयानों को दर्ज कर लिया है। बच्ची लगातार बयान बदल रही थी। उसकी काउंसिलिंग कराई गई। तब बच्ची ने बाल आयोग की टीम के सामने बड़ा खुलासा किया है।
बच्ची ने बताया कि उसकी सौतेली मां उसे बयानों को बदलने के लिए मजबूर कर रही थी। उन्ही के कहने पर उसने पिता के खिलाफ दिए बयानों को बदल दिया। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में स्थित बच्ची के उस वार्ड के बाहर महिला आरक्षों की ड्यूटी लगा दी है, जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल से छुट्टी के बाद बच्ची की कस्टडी बालिका गृह को सौंपी जाएगी।
बच्ची ने सौतेली मां के साथ रहने से इनकार किया
टीआई ब्रजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। उसने किसी अन्य वारदात का खुलासा नहीं किया है। बच्ची ने सौतेली मां के साथ रहने से इनकार कर दिया है। बाल आयोग की टीम से उसकी काउंस्लिंग कराई गई थी। अस्पताल से छुट्टी के बाद उसे बालिका गृह के हवाले कर दिया जाएगा। ओडिषा में रहने वाले बच्ची के नाना नानी से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। बच्ची की सौतेली मां से भी पूछताछ की गई है। उसकी भूमिका फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।
रिकार्ड की जानकारी मांगी
भोपाल पुलिस ने आरोपी तेज सिंह लोधी (24) के रिकार्ड की जानकारी के लिए सागर पुलिस को पत्र लिख दिया है। इसी के साथ पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि उसके हांथ किस महिला का नाम लिखा है। उस नाम वाली महिला के संबंध में भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।