आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना क्राइम ब्रांच एवं मिसरोद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते समय आरोपियो को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल पुलिस को मिली बडी सफलता।

डकैती की योजना बनाते समय चार आरोपियो को किया  गिरफ्तार

आरोपीगण काफी समय से  लगातार नकबजनी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम ।

आरोपीगणों ने पिछले काफी समय से थाना कोलार , थाना बागसेवनिया , थाना कटारा हिल्स एवं थाना मिसरोद में 30 से अधिक नकबजनी की घटनाओ को दिया अंजाम । 

 जिला धार के रहने वाले है सभी आरोपीगण । 

दिन में करते थे रैकी रात्रि में देते थे घटना को अंजाम।

आउटर क्षेत्र में घटना स्थल के पास रात्रि में आकर खेतों , झाड़ियों में छुपकर खेत से लगी आउटर कालोनियो में करेते थे चोरी । 

आरोपीगण थाना टांडा जिला धार में रहने वाले अपने साथी को बेचते थे चोरी का माल । 

आरोपीगणों ने कबूली 30 से ज्यादा बारदात।

थाना लसूडिया इंदौर, थाना पंढाना खण्डवा एवं  थाना कुच्छी , टांडा धार क्षेत्र में पूर्व में दे चुके है बारदातों को अंजाम। 

शहर में हो रही चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने एवं चोरो, नकबजनों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन अतुलकर , पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री राजेश सिंह भदौरिया , सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के निर्देशन मे चार पुलिस टीमो का गठन कर थाना प्रभारी मिसरोद उनि0 रास विहारी शर्मा एवं थाना प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भोपाल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाना मिसरोद भोपाल , क्राइम ब्रांच भोपाल की विशेष टीमो ने रंगे हाथो डकैती की योजना बनाते चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

 विवरणः- दिनांक 19.11.2022 की रात्रि में थाना मिसरोद एवं क्राइम ब्रांच की  टीमें नकबजनी संदोहियो की धरपकड़ के लिये रवाना हुई थी  । दौराने गश्त मुखबिर की  सूचना प्राप्त हुयी की कुछ व्यक्ति टोयोटा शोरुम के पीछे रेल्वे पटरी के पास हथियार लिये बैठे है जो किसी बडी घटना को अंजाम दे सकते है जो बरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया जिन्होंने तुरंत टीम गठित कर तस्दीक करने एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जो सूचना की तस्दीक हेतु चार टीमें तैयार कर मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीराम कालोनी के बाजू मे राजपाल टोयटा  शोरूम के पीछे हमराह बल के घेराबंदी की तो एक टपरिया में पाँच लोग बैठे हुये दिखाई दिये जो हाथ मे हथियार टार्च तथा अन्य औजार लिये हुये थे पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा किया जो अंधेरे मे चार लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम निहाल सिंह देवकर निवासी ग्राम बडकच्छ बाग रोड़ दूसरे ने अपना नाम भंगु डावर उर्फ भंगिया निवासी ग्राम नरवाली तीसरे ने अपना नाम पारस उर्फ पार सिंह अलावा निवासी पिपरानी एवं चौथे ने अपना नाम संतोष भवर निवासी ग्राम गरेड़ी सभी थाना टांडा जिला धार का होना बताये तथा पकडे हुये आरोपीयों से भागे हुये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसका नाम किलु अलावा का होना बताया बाद अभिरक्षा मे लिये पूछताछ पर संदेहियों ने बताया कि स्टेशन के उस पार झाडियो में मोटरसायकिलो को छुपाकर रखना तथा कोलार क्षेत्र मे दीपावली के समय चोरी की घटना को अंजाम देना तथा उसी चोरी मे  एक बंदूक बारा बोर एकनाल भी चोरी करना उस बंदूक तथा दो कारतूस एवं सम्बल कुल्हाड़ी पेचकस, कटर, टार्ज डण्डा मिर्ची पाउडर आदि लेकर कार शोरूम मे बड़ी पटना को घटित करने की योजना बनाना तथा इससे पूर्व में भी थाना मिसरोद क्षेत्र कोलार थाना कटारा, थाना बागसेवनिया मे रात्रि के समय सुने घरो के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करना बताया ।

बाद आरोपी निहाल सिंह के पास से एक बारा बोर एकनाल बंदूक जिसके अंदर एक जिंदा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस जेब में रखा होना एवं भंगू के पास एक लोहे का सम्बल संतोष के पास एक टार्च लाठी तथा मिर्ची पाउडर की पुडिया, पारस के पास एक कुल्हाड़ी समक्ष पचान विधिवत जप्त कर शील बंद कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 399, 402 भादवि एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पटित होना पाया जाने से विधिवत मुताबित गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य प्रकरण में पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

अनुसंधानः- शहर में हो रही घटनायों की तलाश पतारसी हेतु बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना क्राइम एवं थाना मिसरोद की बिशेष टीमें तैयार करीब 50 रास्तों पर लगे 250 कैमरों का सूक्ष्मता से अवलोकन एवं तकनीकी संसाधनों का प्रयोग एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर बडे गिरोह द्वारा की जा रही घटनायों का पर्दाफाश किया।   

बारदात का तरीकाः- आऱोपियान काम की तलाश में  मंडीदीप में रहकर दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात्रि के समय शहर के आउटर क्षेत्र में आकर खेतों या नालों में मोटर सायकिल छिपाकर  कालोंनियों के बंद सूने मकानों का ताला तोडकर बारदात को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, आपराधिक रिकार्ड-

क्र नाम आरोपी पता
व्यवसायआपराधिक रिकार्ड

1.भंग्गु उर्फ भंगिया डाबर पिता कालू डाबर उम्र 26 साल निवासी ग्राम नरवाली थाना टांडा जिला धार 
खेती , थाना लसुडिया इन्दौर  अप. क्र. 557/17 धारा 457,380 भादवि
थाना लसुडिया इन्दौर अप.क्र.74/18 धारा 457,380 भादवि।

2 पार सिंह उर्फ पारश अलावा पिता कमरु अलावा उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपररानी थाना टांडा जिला धार
खेती 


3 संतोष भंवर पिता ठाकुर सिंह भंवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गरेडी थाना टांडा वागरोड जिला धार
खेती 


4 निहाल सिंह देवकर पिता स्व. सानू देवकर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बडकच्छ वागरोड थाना टांडा जिला धार
खेती 
थाना पन्धाना खण्डवा 382/17 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट, 

थाना कुच्छी जिला धार    अप.क्र. 435/08 धारा 379 भादवि 

फरार आरोपी

1 कीलू उर्फ कैलाश अलावा नि0 पिपररानी थाना टांडा धार 
खेती

2 रमेश चौहान उर्फ नाना नि0 पिपलदल्या थाना टांड़ा जिला धार
खेती।

3
गौरव जैन नि0 बोरी थाना बोरी जिला अळीराजपुर
सोने चांदी का काम

जप्त मशरुका
थाना कोलार के अपराध क्र0 857/22 धारा 457,380 में चोरी हुयी बंदूक, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल टार्च सरिया कुल्हाडी एंवं नकवजनी में प्रयुक्त किये जाने बाले आलाजरर।

सराहनीय भूमिका –  टीम थाना मिसरोद भोपाल  

टीम 1. थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास
बिहारी शर्मा हमराह उनि रमेश सिंह, प्रआर छवि कुमार,प्र आर संतोष परिहार, आर सलमान खान, आर. मुकेश पटेल, आर. धर्मदेव, आर. अभय यादव । 
टीम 2. उनि लवेश कुमार मालवीय , सउनि अविनाश दुबे, सउनि राधवेन्द्र धाकड़, सउनि सुनील शर्मा, प्रआर  दीपक मालवीय ,प्रआर संतोष शर्मा, प्रआर योगेन्द्र, आर निलेश साहू, , आर  सुभाष पटेल, आर  रविशंकर, आर  पवन त्रिपाठी, आर  जितेन्द्र लोधी, आर  सतीश पवार ।

टीम अपराध शाखा भोपाल
टीम 1.. थाना प्रभारी थाना अपराध शाखा निरीक्षक जीतेन्द्र वर्मा हमराह उनि जीतेन्द्र सिंह जादौन, सउनि जुबेर अहमद, सउनि साबिर खान, सउनि गजेन्द्र सिंह, आर शादाब, प्र आर सुमित शाह, विवेक नामदेव ।

टीम 2. उनि प्रमोद शर्मा हमराह सउनि राजकुमार इवने, प्रआर श्याम तोमर, प्रआर धीरज पाण्डे, प्र.आर. दिलीप बाक्सर,प्र आर योगेन्द्र पंथी, प्र.आर. विक्रम पचौरिया , आर. महावीर सिंह 
तकनीकि टीम –  उनि घनश्याम दांगी , आर. नीलेश वर्मा कम्प्युटर आपरेटर  आर. पुष्पेन्द्र सिंह की सरहानीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770