थाना परवलिया सड़क द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन, जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भोपाल। स्थानीय मंगलवार को ग्राम पंचायत बगोनिया में थाना परवलिया सड़क (देहात भोपाल) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन, जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे थाना प्रभारी रचना मिश्रा, महिला बाल विकास सुपरवाइजर मंजूषा, प्र आर गिरीश राठौर, शासकीय स्कूल बगोनिया के शिक्षक, छात्र छात्राएं एवम ग्राम महिलाएं उपस्थिति रही , जिनको महिलाओं पर होने वाले अपराध यौन , उत्पीड़न), मानव तस्करी, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे अपराधों के बारे मे जागरूक कर रोकथाम हेतु पुलिस की मानव दुर्व्यापार निरोधी ईकाई, ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क एवं आकस्मिक सहायता हेल्पलाईन नम्बर- 112, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098, महिला हेल्पलाईन 1090, सायबर हेल्पलाईन 1930 की जानकारी प्रदाय कर जागरुक की गई, स्कूल बच्चो को पैपलेट, थाना के no , वितरित किए गए।
टीआई रचना मिश्रा है नेक दिल
परवलिया थाने के टीआई रचना मिश्रा एक नेक दिल इंसान के साथ साथ ईमानदार पुलिसकर्मी भी है। मध्यप्रदेश को जरूरत है रचना मिश्रा जैसे कई और पुलिसकर्मियों की जो ईमानदारी और निष्ठा से अपना कार्य करें।