इंदौर की 23 साल की युवती ने प्रेमी और उसके परिवार के 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR कराई है। उसका आरोप है कि प्रेमी ने नाम बदलकर दोस्ती की। इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाया। कलमा पढ़वाकर निकाह करा दिया। विरोध करने पर घर में कैद कर दिया।
पीड़िता ने बाद में किसी तरह अपनी मां और भाई से संपर्क किया। इसके बाद कुछ लोगों की मदद से पुलिस तक जानकारी पहुंची। शनिवार को पीड़िता ने परदेशीपुरा थाने में अपने बयान दर्ज कराए। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
परदेशीपुरा पुलिस ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी के आरोप में फाइटर राजपूत उर्फ सोहिल खान, साकिर इकबाल, शामनाज फातिमा, नदीम अख्तर, सहवर इकबाल, यासिर हयात, सारिक, शिवा जरिन, गुलसफा, शौकत राजपूत, गुलजार राजपूत, नजाकत राजपूत और एक मौलवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
3 साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि 3 साल पहले सोशल मीडिया पर फाइटर राजपूत से दोस्ती हुई थी। उसने अपना नाम सोहिल राजपूत बताया था। दोनों के बीच चैट पर काफी बातचीत होने लगी। करीब एक साल बाद सोहिल ने उसे शादी करने की इच्छा जताई। खुद को राजपूत बताने के कारण मैंने हां कर दी। लेकिन शादी को लेकर परिवार के लोग राजी नहीं थे।
शादी के बहाने अहमदाबाद ले गया पीड़िता के मुताबिक सोहिल ने मुझे समझाया। 21 जून 2025 को मैं अपने घर से 3 लाख रुपए और कुछ डॉक्यूमेंट लेकर उसके साथ अहमदाबाद चली गई। यहां सोहिल ने उसे दो दिन तक एक होटल में रखा। इस दौरान शारीरिक संबंध भी बनाए। बाद में उसने शादी की औपचारिकताओं के लिए गुजराती भाषा में कुछ दस्तावेज बनवाए और साइन करवा लिए। भाषा न समझ पाने के कारण मैं इन दस्तावेजों को समझ नहीं पाई।
घर ले गया तब पता चला उसका धर्म पीड़िता ने बताया कि इसके बाद सोहिल ने उसे अपने दोस्त सेजर के प्लास्टिक कारखाने में बने एक कमरे में ठहराया। 3 अगस्त को वह उसे अपने घर नेशनल मिल चाल ले गया। यहां उसकी मां शामा नाज फातिमा, पिता साकिर इकबाल, भाई नदीम, यासिर, सारिक, बहन शिवा और भाभी गुलसफा मिले। तभी मुझे पता चला कि सोहिल का धर्म अलग है।
परिवार ने कलमा पढ़वाया, नाम बदल दिया सोहिल और उसके परिवार ने मुझ पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि सोहिल से निकाह करना है तो धर्म बदलना पड़ेगा। साकिर इकबाल ने मुझे कलमा पढ़वाया और उसका नाम बदलकर सना फातिमा रख दिया। मैंने विरोध किया तो घर से निकलने नहीं दिया गया। 8 जुलाई को सोहिल के चाचा-चाची शौकत राजपूत, नजाकत राजपूत, गुलजार और अन्य रिश्तेदारों ने दबाव बनाकर कलमा पढ़ाते हुए उसका निकाह सोहिल से करवा दिया।
पीड़िता बोली- साहिल ने कहा, यही काम है इसके बाद सोहिल ने घर से लाए गए पैसों से गृहस्थी का सामान खरीदा और पीड़िता को जबरन अपने साथ रखा। मैंने सोहिल के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ की गई चैट देखी। इस पर सोहिल ने कहा कि यही उसका काम है।