भोपाल के पिपलिया पेंदे खान निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति पर कोबरा के साथ खेलना भारी पड़ गया। घर के बाहर सांप देखते ही व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वह उसे लेकर पूरे इलाके में घूमने लगा, जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।
करीब 10 मिनट तक व्यक्ति लगातार सांप को परेशान करता रहा। कभी उसको पालतू जानवर की तरह सहलाना तो कभी आसपास के लोगों के सामने उसका प्रदर्शन करना। इसी बीच उसकी पकड़ ढीली हुई और सांप ने पहले उसकी हथेली और फिर कंधे पर काट लिया।

वेंटिलेटर पर भर्ती पीड़ित AIIMS भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार, कोबरा को लंबे समय तक परेशान किया गया, जिससे सांप तनाव में आ गया था। यही वजह रही कि उसने मौका मिलते ही बड़ी मात्रा में जहर व्यक्ति के शरीर में इंजेक्ट कर दिया।
इसके कारण सिर्फ 30 मिनट में ही व्यक्ति में न्यूरोलॉजिकल लक्षण सामने आने लगे। जहर की मात्रा ज्यादा होने के कारण मरीज को अगले 30 मिनट में लगातार जरूरी इलाज दिया गया, इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। स्थिति को बिगड़ता देख उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। मरीज की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
सांप भाग निकला पीड़ित को जैसे ही कोबरा ने काटा, वह घबरा गया। आसपास मौजूद लोग भी डर के चलते दूर हो गए। इसी बीच सांप मौका देखते ही भाग निकला। आसपास के लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में अक्सर क्षेत्र में सांप निकलते हैं। ज्यादातर रैट स्नेक (गैर-जहरीला) दिखाई देते हैं, लेकिन कई बार कोबरा भी निकलता है। इस घटना से लोगों में डर बैठ गया है।
घटना का वीडियो आया सामने सांप को पकड़ कर घूमते हुए व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो की शुरुआत में ही एक महिला कोबरा को AIIMS की तरफ छोड़ने की बात कहती सुनाई दे रही है। करीब 38 सेकेंड के इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि व्यक्ति सांप के साथ एक पालतू जानवर जैसा व्यवहार कर रहा था। AIIMS के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि यदि सांप नजर आए तो उससे दूरी बनाए रखें।
सांप इंसानों पर आमतौर पर हमला नहीं करते हैं। यदि घर में सांप हो तो स्नेक कैचर को ही फोन करें, खुद उसे पकड़ने का प्रयास न करें। डॉक्टरों ने यह भी अपील की कि इन दिनों कई नकली सपेरे भी घूम रहे हैं, सांप उन्हें न ले जाने दें। वे सांप के मुंह को फैवी क्विक से चिपका देते हैं, जिससे सांप कुछ दिनों में तड़प-तड़प कर मर जाता है।