इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को देसी कट्टे और 5 राउंड खाली खोखे के साथ गिरफ्तार किया है। इलाके में अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिए लसूड़िया टीआई तारेश सोनी ने एक टीम गठित की है। इस टीम को बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगाया है।
इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश खालसा चौक सुलभ शौचालय के पास सर्विस रोड पर कट्टा लेकर घूम रहा है। इलाके में घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम करण कोरी (23) निवासी ग्राम रानीपुरा बाड्री फाटक थाना सिविल लाइन जिला दतिया और हाल पता निरंजनपुर नई बस्ती लसूड़िया होना बताया।
तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और 5 चले हुए खाली खोखे राउंड मिले। बदमाश पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पुराने रिकॉर्ड भी पुलिस निकाल रही है। साथ ही कट्टा कहां से लेकर आया इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।