इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह रविवार शाम को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर घर लौटा था। इसके बाद उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्मघाती कदम उठा लिया।
देर शाम जब मां काम से लौटकर घर आई, तो बेटे के दरवाजा न खोलने पर उन्होंने सोचा कि वह सो रहा है। मां कुछ समय तक बाहर बैठी रही, लेकिन काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने बड़े बेटे को बुलाकर जानकारी दी।
परिवार ने दोस्तों से की पूछताछ
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक, मेन रोड पर रहने वाले आशीष (21) पुत्र महेश प्रजापत ने अपने घर में फांसी लगा ली। भाई शुभम ने बताया कि वह दोपहर में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। वहां से आने के बाद उसने यह कदम उठा लिया। रात में आशीष के परिवार ने दोस्तों से बात की, लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस ने आशीष का मोबाइल जब्त कर लिया है।
भाई शुभम के मुताबिक, आशीष ने 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। शुभम और उसके पिता परिवार की होटल पर काम करते हैं, वहीं मां निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। आशीष फिलहाल किसी तरह का काम नहीं कर रहा था। पुलिस सुसाइड को लेकर जांच कर रही है।
खजराना में महिला की मौत खजराना के अशरफी नगर में रहने वाली तब्बसुम बी (33) पत्नी नौशाद खान की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार को मौत हो गई। पति नौशाद उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे थे। उनका कहना है कि पत्नी की तीन-चार दिन से तबीयत ठीक नहीं थी। घर पर ही उसे बोतल चढ़वाई गई थी।
रविवार शाम अचानक उसे झटके आने लगे। तब्बसुम को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सीधे एमवाय भेज दिया। यहां करीब एक घंटे उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला जांच में लिया है। तब्बसुम के चार बच्चे हैं। वहीं पति नौशाद हम्माली का काम करता है।