इंदौर के एक शिव मंदिर में दर्शन करने आए एक शख्स ने दानपेटी से रुपए चोरी किए हैं। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। घटना सोमवार को सयाजी चौक के पास स्थित शिव मंदिर की है। पुलिस को सूचना मिलने पर मंगलवार को आरोपी को पकड़ लिया गया है।
विजयनगर पुलिस के अनुसार, दर्शन के दौरान युवक ने दानपेटी तोड़कर चोरी की। शाम को गणेश कालदाते, निवासी भमोरी, जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज जांचने पर आरोपी चोरी करते हुए दिखाई दिया।

आरोपी पर पहले भी चोरी की धाराओं में केस दर्ज
गणेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजीव पुत्र रामरतन चौहान, निवासी मेघदूत नगर, के रूप में की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार, आरोपी इलाके में आवारागर्दी करता है और उस पर पहले भी चोरी की धाराओं में मामला दर्ज है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सयाजी चौक पर यह सार्वजनिक मंदिर है और पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी। सुरक्षा के लिए मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी का खुलासा और आरोपी की पहचान संभव हुई।




