भोपाल सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने शनिवार को कोलार और गोविंदपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 15 कर्मचारियों पर काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की।
सीएमएचओ ने कोलार सर्किल के वार्ड 51 की दो एएनएम को निलंबित किया है। वहीं, वार्ड 82 व 84 की 4 एएनएम के वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, प्रभारी अधिकारियों को प्रतिदिन पोर्टल आधारित समीक्षा के निर्देश भी दिए गए हैं।
मातृत्व सेवाएं देना शासन की प्राथमिकता सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा कि, सुरक्षित मातृत्व सेवाएं देना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। कर्मचारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण जरूरतमंदों को होने वाली परेशानी को देखते हुए, यह समीक्षा की गई। काम में लापरवाही करने वाली कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
मातृ स्वास्थ्य में MP पीछे एमपी मातृ और शिशु स्वास्थ्य के मामले में देश के सबसे पीछे रहने वाला राज्य है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में हर एक लाख प्रसव में 159 माताएं और हर एक हजार जन्म में 40 नवजात अपनी जान गंवा रहे हैं। ये आंकड़े सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि उन परिवारों की पीड़ा हैं जो समय पर इलाज, संसाधन और सुरक्षित प्रसव सुविधाओं के अभाव में अपनों को खो देते हैं।
यही कारण हैं कि इसको लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। साथ ही मातृ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्य में उदासीनता बरतने पर ये कार्रवाई हुई है। इन कर्मचारियों द्वारा अनमोल पोर्टल पर प्रसव पूर्व पंजीयन बेहद कम संख्या में किए गए हैं।
मातृ स्वास्थ्य में MP पीछे एमपी मातृ और शिशु स्वास्थ्य के मामले में देश के सबसे पीछे रहने वाला राज्य है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में हर एक लाख प्रसव में 159 माताएं और हर एक हजार जन्म में 40 नवजात अपनी जान गंवा रहे हैं। ये आंकड़े सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि उन परिवारों की पीड़ा हैं जो समय पर इलाज, संसाधन और सुरक्षित प्रसव सुविधाओं के अभाव में अपनों को खो देते हैं।
यही कारण हैं कि इसको लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। साथ ही मातृ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्य में उदासीनता बरतने पर ये कार्रवाई हुई है। इन कर्मचारियों द्वारा अनमोल पोर्टल पर प्रसव पूर्व पंजीयन बेहद कम संख्या में किए गए हैं।