दतिया । कोतवाली क्षेत्र के रावतपुरा कॉलेज के पास रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर किसी अज्ञात बदमाश ने फायरिंग कर दी। घटना गत रात पौने 11 बजे की बताई गई। रविवार को साढ़े तीन बजे फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार रावतपुरा कॉलेज तिराहा निवासी विकास (38) पुत्र रमेश राय ने पुलिस को बताया कि रात पौने 11 बजे कोई अज्ञात बदमाश आया और घर पर आकर हवाई फायरिंग की। जिससे जीवन संकट में पड़ गया।