ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर आज शाम हमला हो गया। गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाई गईं, जब वह मेरठ के किठौर में एक चुनाव से संबंधित कार्यक्रम खत्म करके दिल्ली जा रहे थे। यह घटना छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई।वारदात को लेकर कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। हमलावर गौतमबुद्धनगर जनपद निवासी सचिन व सहारनपुर निवासी शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
असदुद्दीन ओवैसी जनपद मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने के बाद देर शाम काफिले के साथ कार में सवार होकर दिल्ली के लिए लौट रहे थे। ओवैसी के साथ कार में पार्टी के कुछ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। काफिले में पांच अन्य कार भी शामिल थीं। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (पूर्व में 24) पर स्थित पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचने पर हथियारों से लैस दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक हमलावर को कार से टक्कर मार दी।
जिसके बाद हमलावर भागने लगा लेकिन, समर्थकों ने एक आरोपित को दबोच लिया। हमलावर के पास से एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना पर मेरठ रेंज के आइजी प्रवीन कुमार, डीएम हापुड़ अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ओवैसी की कार के चालक और काफिले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ की।
ओवैसी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग से इस शूटिंग की घटना की स्वतंत्र जांच का आदेश देने का अनुरोध करता हूं। यह यूपी सरकार और मोदी सरकार की स्वतंत्र जांच की जिम्मेदारी है। मैं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा।” ओवैसी की कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास थी जब यह घटना शाम करीब छह बजे हुई। ओवैसी ने ट्वीट किया, “कुछ समय पहले मेरी कार को छिजारसी टोल गेट के पास फायर किया गया था। चार राउंड फायरिंग की गई। वहां 3-4 लोग थे, वे सभी भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी कार पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी कार में शिफ्ट हो गया और चला गया। हम सब सुरक्षित हैं।