इंदौर के चदंन नगर में एक पति ने अपनी पत्नी और भाई और बहू की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि वह अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। इस पर पत्नी ने रोका तो पति नाराज हाे गया। दोनों में कहासनी के बीच भाई और बहू आए तो आरोपी ने सभी की पिटाई कर दी। चदंन नगर पुलिस ने काजल तलवारे की शिकायत पर उसके पति गौतम तलवारे निवासी गंगा नगर के खिलाफ शनिवार रात 11 बजे मारपीट के मामले में एफआईआर की है। गौतम के मारपीट के दौरान भाई रितेश को सिर में गंभीर चोट आ गईं। पुलिस के मुताबिक काजल ने बताया कि रात में पति घर पहुंचे। किसी महिला से मोबाइल पर बात कर रहे थे। बात करते हुए काफी देर हो गई। खाना खाने के लिए कहां तो नही खाया।
इसके बाद काजल ने काफी समय से बात करने को लेकर टोका तो पति नाराज हो गया। उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहां कि वह किसी से भी बात करे। उसे इस बात से क्या। आवाज सुनकर गौतम का भाई रितेश और बहू कनिशा पहुंची तो दोनों ने समझाने की कोशिश की। तब गौतम नाराज हो गया उसने मारपीट करते हुए रितेश के सिर में डंडे से मार दी। इस दौरान उसे चोट लग गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।




