योगी 2.0 में सरकार ने लिए कई बड़े फैसले:23 दिन में गोरखपुर के 576 भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत देते सीएम योगी।यूपी की योगी सरकार 2.0 अपने ताबड़तोड़ फैसले के लिए जानी जा रही है। पिछले माह 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक फैसले ले चुके हैं। जिसमें से ज्यादातर फैसलों को अमल में भी लाया जा चुका है।सीएम योगी द्वारा लिये गये फैसलों के तहत एक बार फिर प्रदेश की करीब 15 करोड़ से अधिक जनता को बहुत बड़ी राहत दी है, जिसमें योगी सरकार पार्ट 2 का यह फैसला हुआ है कि अब गरीब जनता को 3 महीने मुफ्त राशन मिलेगा।कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने जहां एक जिलाधिकारी एक पुलिस कप्तान समेत तमाम अधिकारियों को सस्पेंड किया वही कर्मचारियों और अधिकारियों को दफ्तर भी समय से आने के आदेश दिए हैं। इससे आम जनता को अब अधिकारी और कर्मचारी समय से उपलब्ध हो सकेंगे।