भोपाल के ललिता नगर कोलार में मकान में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसा चार दिन पहले हुआ था, इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए उसका हाथ काट दिया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मामले में कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अमर गिन्नारे (42) पुत्र सीताराम गिन्नारे मजदूरी करता था। ललिता नगर में सतीष सोनी नाम के ठेकेदार के पास निर्माणाधीन इमारत में चार दिन पहले काम कर रहा था। उसके भाई विशाल ने बताया कि साइट के बेहद करीब हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसकी चपेट में आने से भाई गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा होते ही ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
मकान मालिक ने पहुंचाया अस्पताल
मकान मालिक सुरेंद्र ठाकुर ने अमर को अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जान बचाने के लिए भाई के हाथ को तक काटना पड़ा, गुरुवार को आखिरकार अमर ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।