बाइक सवार दो बदमाश गुरुवार दोपहर दो वृद्धाओं से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। दोनों ही वारदात घरों के बाहर हुई है। वारदात का तरीका भी एक जैसा है। बदमाशों ने पहले आसपास रैकी की और मौका देखकर लूट लिया। पुलिस को दोनों वारदातों में सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं।
लसूड़िया थाना टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक, पहली वारदात स्कीम-114 पार्ट वन में करीब सवा 12 बजे हुई। 58 वर्षीय अमिता अनिल काला घर के बाहर धूप में बैठी हुई थी। तभी बाइक पर दो बदमाश आए और करीब 11 ग्राम वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। काला के शोर मचाने पर कुछ युवकों ने पीछा भी किया लेकिन आरोपित तंग गलियों से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किए। आधा घंटे बाद ही खबर मिली कि बदमाश स्कीम-114 पार्ट टू में 55 वर्षीय वीणा खंडेलवाल से भी 20 ग्राम वजनी चेन लूटकर फरार हो गए हैं। अफसरों की नाराजगी के बाद एडीसीपी जोन-2 राजेश व्यास, एसीपी राकेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवाई।
एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा,दूसरा चेन लेकर भागा – काला के बेटे आकाश ने पुलिस को बताया कि मां रोजाना धूप में बैठती है। बदमाशों ने रैकी के बाद ही वारदात की है। एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर घर से थोड़ी दूर खड़ा हो गया था। दूसरा टहलता हुआ मां के पास आया और चेन लूटकर भाग गया। खंडेलवाल के साथ भी इसी तरह घटना हुई है। वह सब्जी खरीदकर जैसे ही घर जाने लगीं, बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन खींच ली। एडीसीपी के मुताबिक, पुलिस जेल से छूटे बदमाशों का डाटा जांच रही है। यह तो स्पष्ट हो गया कि वारदात में एक ही गैंग है। अन्य स्थानों के भी फुटेज जांचे जा रहे हैं।