इंदौर से कल रवाना होगी दुबई उड़ान, किराया 20 हजार रुपये
अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाली एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय दुबई उड़ान कल बुधवार को रवाना होगी। कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद उड़ान में अच्छी खासी बुकिंग देखी गई है, लेकिन अभी भी इस विमान में 20000 रुपये में सीटें उपलब्ध हैं।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से इंदौर आकर दुबई जाने वाली इस उड़ान में सीटें मिलना काफी मुश्किल होता है। तीसरी लहर के पहले तक काफी मशक्कत के बाद इसमें सीटें उपलब्ध हो पाती थी और इसका किराया भी बढ़कर 60000 रुपये तक पहुंच गया था, जबकि कोरोना काल के पहले चलने वाली इस उड़ान में 24000 रुपये तक में आने जाने का टिकट मिल जाता था।
जनवरी कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण इस उड़ान में जाने वाले यात्रियों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से कमी आई थी। किराया घटकर 16 से 18000 तक रह गया था। एजेंटों का कहना था कि विदेशों में क्वॉरेंटाइन के नियम से बचने के लिए लोग अपनी यात्राएं टाल रहे थे। इस कारण काफी संख्या में सीटें उपलब्ध थी लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लोग फिर से यात्रा करना शुरू कर रहे हैं। फरवरी माह के अंत से घरेलू उड़ानों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
गौरतलब है कि शहर में ऐसे यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है जो घूमने के लिए देश के साथ-साथ विदेशों में भी जाते हैं। शहर में होने वाले वीजा कैंपों में भी यात्रियों की भीड़ देखी गई है ।बीते 1 माह में ही इंदौर से यूरोप जाने वाले डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों ने अपनी वीजा औपचारिकताएं इंदौर में ही करवाई है। ट्रैवल एजेंट मार्च और अप्रैल माह में तेजी आने की बात भी कह रहे हैं।