आपका एम.पी

जबलपुर से रीवा और यूपी जाना हो तो ट्रेन की जानकारी लेकर निकलें, नहीं तो होगी परेशान

जबलपुर से रीवा और पुणे समेत यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई हैं। जबलपुर रेल मंडल ने निवार स्टेशन पर पुल मरम्मत का काम करने के लिए मेगा ब्लाक लिया है। इस वजह से जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी को रद कर दिया है। वहीं पटना से जबलपुर होकर पुणे जाने वाली ट्रेन 12150 को जबलपुर लाने की बजाए कटनी से इसे बीना, इटारसी होेते हुए चलाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पांच फरवरी को जबलपुर से रीवा जाने और आने वाली ट्रेन 11705 को रद कर दिया है। इधर दानापुर-पुणे ट्रेन 12150, एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन 11062, एलटीटी-पटना ट्रेन 13202 के साथ ट्रेन 20929, ट्रेन 18610 का रूट बदला गया है।

जबलपुर रेल मंडल के मुताबिक इन ट्रेनों को रद करने और रूट बदले की वजह मेगा ब्लाक है। मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने जबलपुर-कटनी रेल खंड में आने वाले निवार स्टेशन के समीप रेल पुल की मरम्मत का चार और पांच फरवरी को होना है।

ट्रेन रद की, रूट भी बदला :

– 11705-06 जबलपुर-रीवा ट्रेन पांच फरवरी को रद रहेगी। यह जबलपुर से न रवाना होगी और न ही रीवा से आएगी

– ट्रेन 12150 दानापुर-पुणे चार फरवरी को जबलपुर नहीं आएगी। इसे कटनी से बीना की ओर से इटारसी ले जाया जाएगा

– ट्रेन 11062 एलटीटी एक्सप्रेस को चार फरवरी को जबलपुर लाने की बजाए कटनी से बीना होते हुए इटारसी ले जाया जाएगा।

– ट्रेन 13202 एलटीटी-पटना, ट्रेन 20929 उड़ना एक्सप्रेस, 18610 एलटीटी को भी कटनी-बीना से इटारसी ले जाया जाएगा।

इस पर भी असर : जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 22190 रीवा-जबलपुर, ट्रेन 22189 जबलपुर-रीवा, ट्रेन 11266 अंबिकापुर-मदनमहल, ट्रेन 11265 मदनमहल अंबिकापुर एक्सप्रेस और ट्रेन 06619-06620 इटारसी-कटनी मेमू को पांच फरवरी को शर्ट टर्म के लिए रद किया है। इसमें इन ट्रेनों को कटनी रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा और यहीं लाकर समाप्त कर दिया जाएगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770