तालिबान के फॉलोअर हैं JMB आतंकी:दलाली देकर भारत आए
भोपाल से गिरफ्तार जमात-उल मुजाहिदीन (JMB) के आतंकी तालिबान को फॉलो करते हैं। वे संगठन में फुल टाइम और दूसरा पार्ट टाइम भर्ती करते हैं। इनके टारगेट पर भोपाल के युवा थे। गिरफ्तार चार आतंकियों में से एक JMB की स्टूडेंट्स ब्रांच इस्लामी छात्र शिविर (ICS) से भी जुड़ा है। ये खुलासा आतंकियों से पूछताछ में हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि भोपाल में उन्हें ज्यादा रिस्पांस नहीं मिल रहा था। वे यहां के युवाओं का ब्रेनवॉश करने में नाकाम रहे। एक आतंकी उत्तर प्रदेश के सहारनुपर और तीन बांग्लादेश के रहने वाले हैं। चारों ने यूपी के सहारनपुर से फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाए थे।एटीएस ने चारों आतंकियों को भोपाल की विशेष अदालत में पेश किया। कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए रिमांड पर दिया है। एटीएस जल्द ही आतंकियों को सहारनपुर ले जाएगी। इनके दस्तावेज बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।एडीपीओ नीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आतंकियों ने भोपाल के निशातपुरा इलाके में जिहादी साहित्य बांटा है। जिहादी साहित्य के जरिए ही युवाओं का ब्रेनवॉश कर आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की साजिश रची। एटीएस सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी जानकारी ली है।