पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के सूत्रधारः विधायक
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम बिलराई, अंबार, दीघोरा, अटारीखेजड़ा,मणिपुर पहुंचकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका उचित निराकरण करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। ग्राम दीघोरा में विधायक भार्गव के प्रयासों से अटारीखेजड़ा पहुंचमार्ग सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जगदीश किरार के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विधायक भार्गव और उनके साथ पहुंचे नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्राम बिलराई में पेयजल समस्या को लेकर बताया कि नलजल योजना मंजूर हो गई है जल्द ही ग्रामवासियों को सुलभता से पेयजल मिल सकेगा।फिलहाल समस्या को देखते हुए नवीन हैंडपंप के लिए प्रस्ताव भेजने एवं शमशान घाट पहुंच मार्ग पर पंचायत निधि से पुलिया निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। ग्राम अंबार में प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 हितग्राहियों को पहली किश्त जारी होने के प्रमाण पत्र वितरित किए। बिजली संकट को देखते हुए बंद पड़े तीन ट्रांसफार्मर बदलने एवं सोसायटी के पास विधायक निधि से ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए करने की स्वीकृति दी। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार एवं लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की। ग्राम दीघोरा में नलजल योजना की टंकी शासकीय भूमि में बनाने, विभागीय योजना से आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत करवाने, पंचायत निधि से अधूरे नाली निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में स्थाई पंचायत सचिव की नियुक्ति की मांग भी उठाई। विधायक भार्गव ने दीघोरा के तीन हितग्राहियों को प्रम आवास स्वीकृति पत्र सौंपे।
हितग्राहियों को आवास योजना स्वीकृति पत्र सौंपे गए
ग्राम चौपालों को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का सपना था देश के हर गरीब को आवास मिले। यूपीए सरकार के समय 2011 में पूरे देश में आवासहीन परिवारों का सर्वे हुआ था। आज भी उसी सर्वे के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। आज भले ही वाहवाही बटोरी जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के सूत्रधार डॉ मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी हैं उन्हीं के द्वारा सर्वे कर पूरी योजना बनाई गई थी जिसका लाभ आज गरीब जनता को मिल रहा है। इस अवसर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे, विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल वर्मा, नंदकिशोर शर्मा,जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी,अजय कटारे,नरेंद्र रघुवंशी, दीवान किरार, गौरव दांगी, संतोष गुर्जर, विनीत दांगी, सुनील रघुवंशी आदि मौजूद थे।