प्रधानमंत्री ने मन की बात में डिंडौरी के पद्म पुरस्कार विजेता अर्जुन सिंह और पेंच की कालर वाली बाघिन का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की मन की बात में डिंडौरी के पद्म पुरस्कार विजेता अर्जुन सिंह और पेंच टाइगर रिजर्व की कालर वाली बाघिन का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कालर वाली बाघिन ने जीवन काल में 29 शावकों को जन्म दिया और 25 को पाल-पोसकर बड़ा भी बनाया। हमने टी-15 के इस जीवन को भी सेलीब्रेट किया और जब उसने दुनिया छोड़ी तो उसे भावुक विदाई भी दी। यही तो भारत के लोगों की खूबी है।
इसी तरह डिंडौरी के बैगा आदिवासी नृत्य की कला को पहचान दिलाने वाले पद्म सम्मान पाने वाले डिंडौरी के अर्जुन सिंह का भी प्रधानमंत्री ने मन की बात में जिक्र करते हुए उन्हें अनसंघ हीरो बताया। Updating…