आपका एम.पी

पुलिस की धरपकड़ जारी, दो दिन में पकड़े 15 स्थायी वारंटी

एसपी रघुवंश भदौरिया द्वारा फरार आरोपियों और स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 15 स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें से सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सात और देहात थाना द्वारा 4 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा पिपरई पुलिस द्वारा दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शाढ़ौरा एवं नईसराय थाना द्वारा एक-एक स्थायी वारंट तामील कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्थायी वारंटियों की धरपकड़ करने में सिटी कोतवाली पुलिस सबसे आगे है। सिटी कोतवाली पुलिस ने फरवरी माह में ही छह स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है तथा दो ऐसे स्थायी वारंटियों की वारंट संबंधी तामील कराई है जो मृत हो चुके हैं। टीआई नरेश त्रिपाठी ने बताया कि एसपी श्री भदौरिया द्वारा जिलेभर में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की मुहिम चलाने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस भी धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार-शुक्रवार को दो दिनों के धरपकड़ अभियान में ही शिवकुमार पुत्र लखन सिंह यादव निवासी रातीखेड़ा, मनु पुत्र गोविंद सिंह गौर निवासी अशोकनगर तथा एक महिला स्थाई वारंटी निवासी भोपाल के वारंटों की तामीली एवं गिरफ्तारी में सफलता मिली है जबकि अंकुर उर्फ करण सेन तथा अमित पुत्र कुन्नाू सेन जो कि स्थाई वारंटी होकर मृत हो चुके हैं, इन दोनों की वारंटों की भी तामील कराई गई है। इस मुहिम में उपनिरीक्षक जंगबहादुर सिंह, संजीव शर्मा, अरविंद सिंह, प्रीतम नागर, एएसआई रामविनायक सिंह सिकरवार, विनोद तिवारी, प्रधान आरक्षक इश्तयाक खान, सूरज हर्षाणा, तूफान सिंह, भरत सिंह, नीरज सिंह रघुवंशी, दिनेश कुशवाह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह रघुवंशी, रविन्द्र भारद्वाज, जितेन्द्र रघुवंशी, विशाल पारदी की मुख्य भूमिका रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770