Thursday, September 18, 2025
25.4 C
Bhopal

रायपुर में पुलिस की सख्ती: एक दिन में 168 गिरफ्तार

पुलिस की शालीनता और सहयोग का फायदा उठाने वालों के खिलाफ रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सख्त रूख अपनाया है। शहर में कानून व्यवस्था बनाने वे खुद मैदान में उतरे। पुलिस द्वारा शहर में विशेष सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाकर एक ही दिन में 168 संदिग्धों को पकड़ा गया। इसमें से 148 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग थानों के अलावा लाइन से 500 जवान अड्डे, गली-मुहल्लों में उतरे। देर रात आने-जाने वालों से पूछताछ हो रही थी। संदिग्ध होने पर वाहन सहित उनकी तलाशी भी ले रहे हैं। एसएसपी बोले, पुलिस का यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा।

एसएसपी ने बुलाई आपात बैठक

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को कंट्रोल रूम सी-4 में कानून व्यवस्था को लेकर आपात बैठक बुलाई। इस दौरान एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए कई विषय पर चर्चा हुई। एसएसपी ने चाकूबाजों और बदमाशों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीआई अपना नेटवर्क मजबूत करें। हर वो चौक जहां लड़के जमा होते हैं, वहां पर अपने गुप्तचरों को सक्रिय करें। लड़कों की भीड़ कहीं जमा न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो, ऐसा काम करें।

16 संदेहियों के पास मिले चाकू

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पुलिस ने संदेहियों को पकड़ा। इनमें से 16 बदमाशों के पास धारदार हथियार मिले। जिनको गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा दो लोगों को आबकारी एक्ट और दो को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई

कानून और व्यवस्था के मद्देनजर शहर के संवेदनशील इलाकों में सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 168 लोगों की गिरफ्तारी की गई। शहर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img