आजम हसन खान के यहां इनकम टैक्स का छापा।
खानु गांव में रहते हैं आजम हसन खान।
भोपाल और चिकलोद में कई संपत्तियां हैं आजम हसन खान की राइस मिल के मालिक भी हैं सूत्रों की अगर मानें तो नवाब खानदान की बहू शर्मिला टैगोर के नाम से भी लोगों पर बड़ी बाजी कर जमीन हड़पी है आजम हसन खान ने।
इनकम टैक्स की रेड के बाद से ही फरार चल रहा है आजम हसन खान हो सकता है कि अगर प्रॉपर्टी खंगाली जाए तो करोड़ छोड़िए जनाब अरबों में निकल सकती है मिल्कियत चिकलोद पर 500 एकड़ से ऊपर जमीन नवाबों की चिकलोद वाली तीनो कोठियां आजम हसन खान के पास है आखिर कैसे यह नवाबों की संपत्ति आजम हसन खान के अंडर में आ गई आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही आजम हसन खान के खानू गांव स्थित घर पर की गई कार्यवाही भनक लगते ही आज़म हसन खान मौके से फरार हो गया गिरफ्त में आने के बाद हो सकते हैं और भी कई बड़े खुलासे अवैध संपत्तियों के सूत्र बताते हैं कि कई बड़े नाम उजागर होंगे आजम हसन खान की गिरफ्तारी के बाद। आजम हसन खान की गिरफ्तारी के बाद हो सकता है नवाबों की बहू शर्मिला टैगोर को भी पूछताछ के लिए आयकर विभाग बुला सकता है
सूत्र बताते हैं कि भोपाल के बहुचर्चित वीआईपी रोड के आसपास की भी जमीन भू माफिया आजम खान द्वारा ही बेची गई। लोगों का तो यहां तक कहना है आजम हसन खान द्वारा अवैध संपत्ति अपने नौकर एवं कर्मचारियों के नाम पर भी खरीदी गई है। जहां एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है भू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही इस तरह के भूमाफिया फल फूल रहे हैं