E paper

कोंडागांव में गहने की सफाई के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले झारखंड के तीन आरोपित गिरफ्तार

छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव में पुराने बर्तन और गहने साफ करने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अंजली देवी पत्‍नी मनोज केंवट (32) निवासी सारोंबेड़ा थाना कुज्जू जिला रामगढ़ झारखंड, सावित्री देवी पत्‍नी अषोक मल्लार (35) निवासी सारोंबेड़ा थाना कुज्जू जिला रामगढ़ झारखंड, प्रकाश मल्लार पुत्र चंद्रदीप मल्हार (32) निवासी सारोंबेड़ा थाना कुज्जू जिला रामगढ़ झारखंड को चारामा जिला कांकेर से गिरफ्तार कर बुधवार को कोंडागांव न्यायालय में पेश किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऐसे दिया ठगी की घटना को अंजाम

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया नमिता महावीर निवासी बरकई, सड़कपारा, थाना फरसगांव, तीन फरवरी को उसके घर में दो अज्ञात महिला आयी और बोली कि हम लोग पुराना बर्तन को नया बना देते हैं। तब पीड़िता की सास एक कांस की गंजी उन महिलाओं को दी।

दूसरे दिन वे लोग गंजी को साफ करके ले आए, फिर से एक कांस की गंजी एवं कांस थाली उन्हें साफ करने के लिए दिया गया, पांच फरवरी को फिर से वहीं महिलाएं घर पर आयी उस समय घर पर कोई नहीं था, पीड़िता से कहने लगी की गहने भी साफ कर नया बनाकर देते हैं, तब पीड़िता आरोपितों की बात पर विश्वास करके अपने गले का हार, मंगलसूत्र, दोनों कान का खिनवा, एक छल्ला तथा लाकेट आरोपितों को साफ करने दे दी जिसे आरोपितों ने एक दिन बाद साफ कर वापस करने की बात कहकर चले गए।

एक दिन बाद जब आरोपित गहने लेकर नहीं आए तब पीड़िता ने घरवालों को घटना के संबंध में बताया इस तरह कुल 1,25000 रुपये का सोने का जेवर को ठगी की आशंका होने पर थाना फरसगांव में शिकायत दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में आरोपितों की तलाश के लिए टीम गठित कर मुखबिर सूचना अनुसार कांकेर जिले के चारामा पहुंच चरामा स्कूल के पास उनके डेरा में दबिश देकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपितों के कब्जे से प्रार्थी के एक लाख 25 हजार रुपये के जेवर बरामद किया गया।

वहीं आरोपितों के पास से अन्य जगह से चोरी किए सामान सहित आरोपितों के कब्जे से कुल तीन लाख 95 हजार रुपए का अतिरिक्त गहना बरामद किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उप निरीक्षक मुकेश शर्मा, सउनि राजकुमार कोमरा प्र आर पंचूमरकाम, आर.कृष्ण कुमार साहू , म.आर. हेमा शादुर्ल शामिल रहे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770