जबलपुर में कोरोना से बड़ी राहत, सात दिन में घटे 650 मरीज
कोरोना महामारी के संक्रमण से रोजाना राहत मिल रही है। सोमवार को कोरोना की संक्रमण की दर घटकर 6.36 फीसद रह गई है। प्रशासन द्वारा जारी 5 हजार 31 सेंपल की रिपोर्ट में 320 मरीज सामने आए। खास बात यह रही की इस दौरान 24 घंटे के भीतर 840 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। जिन्हें आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। 4 हजार 277 सक्रिय मरीजों में ज्यादातर होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। इस बीच कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। नरसिंहपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को मेडिकल कालेज अस्पताल में मृत घोषित किया गया। उन्हें जब मेडिकल लाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। वे पहले से हाइपरटेंशन और अन्य बीमारियों की चपेट में थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर रत्नेश कुरारिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग की जा रही है। फीवर क्लीनिकों में पहुँचने वाले सभी संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कांटेक्ट ट्रेसिंग पर दो जोर दिया जा रहा है। संक्रमित मिले मरीज के संपर्क में आने वाले कम से कम 10 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा दूर होने तक नागरिकों को इसकी रोकथाम और बचाव के लिए सतर्कता बरतनी चाहिए।
बोलते आंकड़े :
तारीख नए मरीज स्वस्थ हुए
25 जनवरी 970 517
26 जनवरी 710 537
27 जनवरी 650 615
28 जनवरी 590 726
29 जनवरी 662 893
30 जनवरी 410 911
31 जनवरी 320 840