आपका एम.पी

जबलपुर में गृह मंत्री से मिले विभिन्‍न संगठन के लोग, न्याय के लिए लगाई गुहार

मप्र शासन में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा देर रात जबलपुर आए। शुक्रवार की सुबह उनसे मिलने भाजपा के जनप्रतिनिधि और समाज के लोग पहुंचे। सर्किट हाउस में गृह मंत्री ने सबसे पहले जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इसके पश्चात विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गृह मंत्री से मिलकर उन्हें समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, जय सचदेवा, सोनू वर्मा, शुभम अवस्थी समेत कई नेता मुलाकात करने पहुंचे। जीएस ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने जिस तरह से बैंक लुटेरों को पकड़ा उसके लिए गृहमंत्री को बधाई देने आया हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विकलांगों के लिए बने विशेष थाने : विकलांग विकास एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष एचपी तिवारी ने गृहमंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें दिव्यांगों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर और विशेष थानों की स्थापना की मांग की गई। उन्होंने बताया कि शारीरिक तौर पर अक्षम होने की वजह से दिव्यांग घटनाओं का प्रतिकार करने में अक्षम होते हैं इसलिए उन्हें मजबूरी में अत्याचार सहना पड़ता है। इसलिए शासन दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से राज्य स्तरीय दिव्यांग हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है। संघ ने कहा कि एसटी, एससी की तरह ही दिव्यांगों को भी अपमानजनक शब्दों से अपमानित करने तथा मारपीट करने पर विशेष दिव्यांग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। इस दौरान सुनील कुमार जैन, विजय शंकर पटेल, प्रदीप पटेल मौजूद रहे। मंत्री ने इस मामले में कार्रवाईही करने का भरोसा दिया है।

फीस को पोर्टल पर करे अपलोड : अभिभावक जन कल्याण संघ मप्र ने गृहमंत्री से स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की है। संघ के हेंमत पटेल ने कहा कि मप्र के ज्यादातर स्कूलों ने फीस का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया है। न्यायालय के आदेश के बावजूद स्कूल आनलाइन ट्यूशन फीस की जानकारी दर्ज नहीं कर रहे हैं। फीस सार्वजनिक नहीं करने वालों में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की संख्या अधिक है। ऐसे स्कूल जो न्यायालय के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्कूल यूनिफार्म तथा किताबों को बदलने की अनुमति न दी जाए ताकि अभिभावकों पर वित्तीय बोझ न पड़े। अभी स्कूलों में परीक्षा चल रही है कई अभिभावकों ने फीस का भुगतान नहीं किया है ऐसे में फीस के आभाव में किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से न रोका जाए। संघ के भूपेंद्र सिंह अहूजा, संतोष दुबे, सत्यश्री पटेल समेत कई लोगों ने इस संबंध में गृहमंत्री से दखल की मांग की है।

साहू समाज ने किया विरोध : जिला साहू समाज ने गुना में साहू समाज की बिटिया के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए पीड़िता और उसके परिजनों को आपराधी बना दिया गया। समाज के उदयभान साहू ने बताया कि करीब एक साल पूर्व क्षेत्र के युवक द्वारा समाज की बेटी के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। इस घटना की शिकायत पुलिस में दी गई थी। कई बार इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई। बाद में जब इस मामले में पीड़ित परिवार के लोग युवक के घर समझाने के लिए गए तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता और उसके स्वजनों पर ही आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। समाज ने इसका विरोध करते हुए प्रकरण वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र साहू, प्रवीण साहू, भारत साहू आदि मौजूद रहे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770