आपका एम.पी

जैन मंदिर से चोरी हुई मूर्ति व सामान किया बरामद

आष्टा। बीते वर्ष 10-11 नवंबर की दरमियानी रात अलीपुर स्थित जैन मंदिर से मूर्ति चोरी के मामले में पुलिस का बड़ी सफलता मिली है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से समाज अभी भी खुश नहीं है। जिसका कारण चोरी के सामान के साथ मूर्तियां न मिलना है। वहीं सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने माल व मुल्जिम की तलाश के लिए ईनाम उद्घोषणा करते हुए एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम आदर्श के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने माल और चोरों को खोजने में सफलता हांसिल कर ली है। पुलिस ने चुराए गए चांदी के छत्र, दान पेटी से चुराई गई करीब 25 हजार की राशि तो बरामद कर ली है, लेकिन भगवान की दोनों अष्टधातु की मूर्तियां नहीं मिल पाई है। हालांकि आष्टा के कबाड़ी ने इंदौर के जिस कबाड़ी को उक्त मूर्तियां बैची थी, वहां पर उस कबाड़ी के नौकर ने मूर्तियां चुरा कर इंदौर के एक कसेरे को बैची थी, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए आष्टा लाई है, लेकिन उक्त मूर्तियां उक्त कसेरे द्वारा गलाना बताया जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता का दबाव पुलिस पर बना हुआ है कि इंदौर के व्यक्ति को छोड़ा जाए उसके अनुसार कार्रवाई की जाए। हालांकि सूचना मिलते ही अलीपुर जैन समाज के प्रमुख जन पार्वती थाने पर रात्रि में पहुंचे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

10-11 नवंबर 2021 की दरमियानी रात अलीपुर आष्टा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से अज्ञात चोर मंदिर की दिवार कूद कर अंदर घूस कर चेनल गेट का ताला काट कर मंदिर की दान पेटी का ताला काटकर नकदी करीब 20-25 हजार व मंदिर में से ए भगवान अरहरनाथ जी की करीब पांच इंच की अष्ट धातु की व एक भगवान पार्श्वनाथ जी की करीब तीन इंच की अष्ट धातु की मूर्ति चोरी की व दो चांदी के छत्र चोरी कर ले गये थे, जिसकी रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस की कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना पर शिशुपाल निवासी ग्राम खडी हाट को घर पर दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों राजू व फिरोज के साथ वारदात करना व चोरी का माल अपने साथी फिरोज की महिला मित्र के बजरंग कालोनी स्थित कमरे पर जाकर आपस में बांटना व मूर्तियों को पार्वती नदी के बैराज मे फैंकना कबूल किया। आरोपित शिशुपाल को लेकर बजरंग कालोनी स्थित महिला आरोपित के कमरे पर दबिश दी गई। जहां आरोपित फिरोज निवासी ग्राम खोयरा व उसकी महिला मित्र मिले जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वारदात करना कबूल किया। ग्राम खोयरा निवासी तीसरे राजू के निवास पर दबिश दी गई जो घर से फरार हो गया। बाद में गिरप्तार सुदा आरोपी गणों से अपने-अपने हिस्से का माल जब्त किया। जिसमें दो छत्र चांदी के व एक छत्र सुनहरे कलर का व दान पेटी से चोरी गई नकदी में से 9230 रुपये नकद बरामद की गई। आरोपितों द्वारा दोनों मूर्तियां पार्वती नदी के बैराज मे फैंकना बताया, जिन्हें तलाश किया जा रहा है जो अभी तक नही मिल पाई है। दो आरोपितों को पुलिस रिमांड पूर्ण होने से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा व मुख्य आरोपित को पुनः पुलिस रिमांड पर लेकर प्रकरण मे चोरी गई मूर्तियों की तलाश की जा रही है व एक फरार आरोपित की भी तलाश जारी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770