आपका एम.पी

नदी से रेत का अवैध खनन लगातार जारी

बरही के जाजागढ़ क्षेत्र में नदी के अंदर पाइप मशीन डालकर रेत निकाली जा रही है लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में जिम्मेदार मौन हैं। ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो चौकानें वाले हैं। पाइप डालकर नदी की गहराई से पाइप डालकर रेत निकाली जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर जोन क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। जंगल के अंदर से गुजरने वाली नदी में पंप लगाकर कई फीट गहराई तक नदी में अवैध खनन किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामला विष्टा कंपनी का है जो कटनी जिले में रेत खदान का ठेका चला रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विष्ठा कंपनी जिस तरीके से काम कर रही है और नियमों को नहीं मान रही है। नदी के अंदर से 100 फीट पाइप और मशीन डालकर रेत खोदकर निकाल रही है।

जिले भर में बने कई नाके : अवैध नाके जो कि लगातार सुर्खियों में है शासन की तरफ से 7 नाके हैं। जानकारी के अनुसार पूरे जिले में कई नाके बनाए गए हैं। फ्लाइंग जिन्होंने अवैध रेत पकड़ने का ठेका ले रखा है। जांच नाका को लेकर भी नागरिकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के निर्देश खनिज विभाग को दिए थे। जांच में पता चला कि रेत ठेका कंपनी विस्टा सेल्स ने बिना अनुमति ही जांच नाका संचालित कर रही है। इससे पहले जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह ने बताया था रेत ठेका कंपनी ने दो स्थानों पर बिना अनुमति रेत जांच नाका लगाए थे। इसमें विलायतकला मोड़ और रुपौंद स्टेशन पहुंच मार्ग शामिल हैं। दोनों ही स्थानों पर बिना अनुमति नाका स्थापित किया जाना पाए जाने पर ठेकेदार मेसर्स विस्टा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया था लेकिन नागरिकों ने बताया कि कई स्थानों पर रेत के अवैध नाके संचालित हो रहे हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770