पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला
ग्यारसपुर बस स्टैंड से लेकर शहीद स्मारक तक हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में सभी ग्रामवासी एवं युवाओं के नेतृत्व में पुलवामा में हुए शहीद वीर जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। शहीद स्मारक पहुंचकर उन सभी शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इधर विदिशा स्वामी विवेकानंद चौराहा पर हिंदू जागरण मंच ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। मंच के सदस्यों ने देर शाम को चौराहा पर शहीदों को नमन किया। वहीं सिरोंज में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं पुलिस स्टाफ ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को नवीन तात्या टोपे बस स्टेंड पर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह राजेन्द्र खोड़के ने उदबोधन दिया। सिरोंज थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने शहीदों के बारे में बताया कि उनकी शहादत को नमन करते हैं ये दिन कभी न भूलने वाला दिन है और ये शहीद हमेशा हम भारतीयों के दिलों में अमर रहेंगे। इस दौरान सामाजिक समरस्ता प्रमुख राकेश सक्सेना, जिला सह मन्त्री जगदीश शाक्य, जिला सह संयोजक रिंकु सुमन, प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल राठौर, प्रखण्ड मंत्री तुलसीनारायन शाक्य, प्रखण्ड संयोजक आदेश बड्सरे, प्रदीप राठौर, अशोक साहू, पवन शर्मा, बंटी अहिरवार, गंगाराम, दिनेश, दीपक गौड़, धर्मेद्र, अजब सिंह, अजय दांगी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टाफ श्रद्धांजलि सभा मे उपस्तिथ रहे।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शिविर 18 को
गुलाबगंज। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों लाइसेंसों के नवीनीकरण एवं नवीन लाइसेंस प्राप्त करने हेतु 18 फरवरी दिन शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय में शिविर आयोजित किया जा रहा है। 11 बजे से 5 बजे तक जिन व्यवसायियों को अपने लाइसेंस नवीनीकरण कराना है एवं किसी को नवीन लाइसेंस लेना है वह उक्त शिविर में आकर लायसेंस प्राप्त करने की कार्यवाही विधिवत आवेदन कर सकते हैं। साथ में आधार कार्ड एवं दो फोटो लाना होगा। यह शिविर खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले जैसे किराना, दूध, होटल, हलवाई, सब्जी विक्रेता एवं अन्य जो इससे संबंधित हैं अपने लाइसेंस हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी खाद्य एवं औषधि सुरक्षा निरीक्षक किरण श्रीवास्तव द्वारा दी गई। शिविर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एडलिन ई पन्नाा, निरीक्षक संदीप वर्मा, जगदीश विश्वकर्मा एवं किरण श्रीवास्तव उपलब्ध रहेंगे।
दिनदहाड़े घर से गहनों की चोरी
गुलाबगंज। नगर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह थाने के सामने बस्ती में स्थित मनोज शर्मा शिक्षक के मकान में एक सन्दिग्ध महिला ने घुसकर अलमारी में से गहनों का बैग चुराकर ले गई। शक के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त महिला की शिनाख्त व पहचान की जा रही है। महिला के साथ एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
साफ सफाई में अव्वल आने वाले कर्मचारियों एवं व्यापारियों को किया सम्मानित
फोटो 20 शमशाबाद। स्वच्छता के लिए सम्मानित करते हुए अधिकारी।
शमशाबाद(नवदुनिया न्यूज)। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर के नागरिक एवं व्यापारियों की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर परिषद का स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की गई। तहसीलदार एवं नगर परिषद प्रशाशक हर्ष विक्रम सिंह एवं सीएमओ रणबीर सिंह द्वारा बैठक में स्वच्छता प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में अव्वल आने वाले व्यापारी, हाकर जोन, स्वास्थ्य विभाग, पाठशाला के संचालकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दरअसल नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत 28 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रतिष्ठान सर्वेक्षण के तहत व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान की साफ सफाई के साथ आसपास की सफाई में सहयोग करने में सहभागिता निभाने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर में मूलचंद माहेश्वरी, कृष्ण गोपाल मोदी, मनोज साहू, रिंकू भार्गव, संजय शर्मा, मनमोहन साहू, राम नारायण सेन ,प्रकाश राजपूत, अजय राजपूत एवं समस्त व्यापारी कर्मचारी मौजूद थे।
माता पता एवं गुरुजनों का सम्मान जरूरी
कुरवाई। स्कूली छात्र छात्राओं को माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना आवश्यक है, तभी वह समाज में अच्छे नागरिक बनते हैं। यह विचार यहां योग वेदांत समिति के संयोजक फूल सिंह कुर्मी के द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम के आयोजन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में व्यक्त किए। छात्रावास की संचालक वेजंती, चंचल, शिवकुमारी तोमर, शिक्षक मंजुला सक्सेना, चिरोंजीबाई पंथी, तेज सिंह लोधी, कमरअली, मोहन सिंह के द्वारा छात्राओं को माता-पिता एवं गुरू का महत्व बताया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्रावास की छात्राओं के माता एवं पिता मौजूद थे, उनके द्वारा छात्रावास की व्यवस्थाओं की सराहना की गई।
कठाली बाजार की सड़क बनने पर कांग्रेसियों ने मंदिर में रखा धन्यवाद पत्र
फ़ोटो 24 सिरोंज। माता मंदिर में धन्यवाद पत्र सौंपते हुए।
सिरोंज(नवदुनिया न्यूज)। पिछले काफी लंबे समय से मुख्य कठाली बाजार सड़क की स्थिति काफी जीर्णशीर्ण हालत में थी। सोमवार को सड़क का काम शुरू होने के बाद युवा कांग्रेस नेता रजत गौड़ ने मां शीतला माता मंदिर में धन्यवाद पत्र दिया। पिछले लंबे समय से इस सड़क की हालत देखकर वहां के दुकानदार रहवासी अन्य लोग सड़क सुधारवाने की मांग के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से वर्षो से गुहार लगा रहे थे। पिछले दो माह पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रजत गौड़ ने कठाली बाजार की सडक की दुर्दशा को देखकर वहां स्थित मंदिर शीलता माता मंदिर में पूजन पाठ कर एक अर्जी लगाकर मातारानी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की सदबुद्वि के लिए पत्र भी सौंपा गया था ताकि शहर की मुख्य सड़क जल्द से जल्द बन जाए ताकि आम नागरिकों को हो रही पीड़ा से राहत मिल सके। लंबे समय के बाद उक्त सड़क का निर्माण कार्य होने के बाद कांग्रेस नेता रजत गौड़ ने सोमवार को मां शीलता माता मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि हे मां आपके सदबुद्वि के कारण आज सड़क बन पाई है।