आपका एम.पी

बालाघाट के वारासिवनी में बिजली का तार टूटा, आंगन में बैठे पिता-पुत्री की मौत

वारासिवनी तहसील मुख्यालय के वार्ड नंबर सात कटंगी रोड में सोमवार को बिजली की तार की चपेट में आए पिता और पुत्री की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोपहर डेढ़ बजे बिजली खंभा में स्पार्किंंग के बाद बिजली का तार टूटकर आंगन में बैठे राजू टेकाम 40 वर्ष और उसकी छह वर्षीय पुत्री पलक टेकाम पर गिर गया। जिससे झुलसने से पिता और पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से वार्ड में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों के शव बरामद किया। पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर स्‍वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर सात कटंगी रोड वारासिवनी निवासी राजू टेकाम अपने पुत्री पलक टेकाम के साथ अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे। तभी वहां से गुजरा बिजली तार के खंभे में स्पार्किंग हुई और तार टूटकर आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिर गया। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही स्पार्किंग की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी विद्युत विभाग के जिम्मेदार नहीं पहुंचे और यह घटना हो गई।

वार्ड में अनेक जगह होती है स्पार्किंग : घटना के बाद आक्रोशित वार्डवासियों ने बताया कि बिजली के खंभे में एक ही जगह की बात नहीं है अनेक जगह इस तरह की स्पार्किंग होती है। जिसकी शिकायत अनेक बार विद्युत विभाग को दी गई, लेकिन इस दिशा में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को यह हादसा हो गया। वार्डवासियों ने वार्ड में हो रही बिजली खंभों में स्पार्किंग को चेक कराए जाने की मांग की है।

इनका कहना है :

वार्ड नंबर सात कटंगी रोड वारासिवनी में बिजली खंभा में स्पार्किंंग हुई थी। जिससे तार टूटकर आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिर गया। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर दोनों के शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर स्‍वजनों को सौंप मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770