Wednesday, September 17, 2025
23.6 C
Bhopal

भोपाल में सभ्रांत घरों के लड़कों ने तोड़े वाल्वो बस, लग्जरी कारों के कांच

अल सुबह घूमने के बहाने से घर से निकले चार नाबालिग लड़कों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर एक-एक कर दस लग्जरी वाहनों के कांच तोड़ दिए थे। रविवार को हुई इन घटनाओं को दबाने के लिए पुलिस ने असंज्ञेय अपराध के तहत एनसीआर काटते हुए मामले रफा-दफा कर दिए थे। मंगलवार को तोड़फोड़ के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए। वरिष्ठ अफसरों ने संज्ञान लेकर थाना प्रभारी एलडी मिश्रा व एसआइ वीके पांडे को निलंबित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर उनकी काउंसिलिंग भी की है। सभी सभ्रांत घर से ताल्लुक रखते है और प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र हैं।

मंगलवार को सुबह से इंटरनेट मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। इनमें दो स्कूटरों पर सवार चार लड़के पाश इलाके में सड़क पर खड़ी कीमती कारों के कांच पत्थर मारकर तोड़ते नजर आ रहे हैं। उनमें से ही एक तोड़फोड़ का वीडियो भी बना रहा था। जिन वाहनों को निशाना बनाया गया उनमें 50 लाख की कार से लेकर एक करोढ़ रुपये कीमत की वाल्वो बस भी शामिल है। श्यामलाहिल्स थाना पुलिस के मुताबिक कारों के कांच तोड़ने की एक शिकायत प्रोफेसर कालोनी एवं दो शिकायत अंशल अपार्टमेंट के रहवासियों ने की हैं। जीतेंद्र बघेल, नमन गर्ग एवं ओमप्रकाश पलिया की शिकायत पर चार किशोरों के खिलाफ पत्थर मारकर कारों में तोड़फोड़ करने का केस दर्ज किया है। चारों को हिरासत में ले लिया गया है। उधर कोहेफिजा थाना पुलिस ने भी इन्हीं चार किशोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन्होंने शालीमार लेक व्यू में रहने वाले गांधी मेडिकल कालेज के डा. राजकुमार धाक ड़ की कार के कांच तोड़ दिए। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले व्यवसायी मजहर हुसैन की कार एवं कोहेफिजा में सड़क किनारे खड़ी वाल्वो बस का भी कांच तोड़ दिया था।

वीडियो बनाकर दोस्तों से करते थे शेयर

रविवार सुबह करीब सात बजे सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देने के साथ ही लड़कों ने हर घटना की वीडियो भी बनाया था। रौब दिखाने के लिए ये लोग वीडियो को अपने दोस्तों से शेयर भी कर रहे थे। इस दौरान उनमें से किसी ने वीडियो दूसरे ग्रुप में शेयर कर दिया। इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस स्कूटर के नंबरों के आधार पर तोड़फोड़ करने वाले लड़कों के घर तक जा पहुंची। तलैया एवं श्यामलाहिल्स थाना इलाके में रहने वाले किशोरों में से तीन बाल भवन स्कूल में एवं एक कांवेंट स्कूल में पढ़ता है। ये 9 वीं एवं 10 वीं में पढ़ते हैं।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img