महिला के गर्भाशय से मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने निकाले 14 गोले
अंबिकापुर। मेडिकल कालेज अस्पताल में गायनो सर्जन की टीम ने एक महिला का आपरेशन कर गर्भाशय से 14 ट्यूमर निकाले हैं। निःसंतान महिला दो वर्ष से पेट दर्द से परेशान थी। जब वह उपचार कराने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों ने उसकी जांच कराई तो पेट में कई गोले होने की पुष्टि हुई। आपरेशन के बाद महिला सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले की जीवंती पति जेठनारायण 35 वर्ष पेट दर्द व अत्यधिक मासिक स्राव से परेशान थी। वह पिछले दो वर्ष से निसंतान्ता से पीड़ित थी। दर्द से परेशान महिला अपने स्वजन के साथ इलाज कराने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ के विभागाध्यक्ष डॉ.अविनाशी कुजूर ने जांच के बाद महिला का सोनोग्राफी कराया। जांच में पता चला कि महिला के गर्भाशय में कई गोले हैं। डॉ. अविनाशी कुजूर ने इसकी जानकारी अस्पताल के एमएस डा.लखन सिंह को दी। अधीक्षक के निर्देश पर महिला का आपरेशन गायनो सर्जन डा. अविनाशी कुजूर, डा.स्वपनिल विलसन, डा.सार्थी, निश्चेतना विभाग की डा.आशा बंसल ने किया। सभी चिकित्सकों के सहयोग से महिला का आपरेशन कर गर्भाशय से एक-दो नहीं बल्कि 14 गोले निकाले।
लगातार हो रहा जटिल आपरेशन-
मेडिकल कालेज अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद लगातार जटिल आपरेशन हो रहे हैं। पखवाड़े भर में तीसरी बार महिला का आपरेशन कर गोली निकाल जान बचाई गई है।
इस कारण बनता है गोला
0 समय पर गर्भाशय की बीमारी का पता न चलना।
0 बच्चेदानी में इन्फेक्शन के कारण।
0 कई बार बच्चेदानी की कोशिकाएं बढ़ जाती हैं।
0 लगातार पेशाब लगना।
0 अत्यधिक रक्तस्राव।