रंगो के त्योहार होली से पहले रायपुर पुलिस सभी हिस्ट्रीशीटरों को करेगी तलब
रायपुर। रंगों के महापर्व होली में कुछ दिन बाकी है. ऐसे में रायपुर पुलिस होली में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस शहर के गुंडा और बदमाशों की थानों में कुंडली बनानी शुरू कर दी है. गुंडागर्दी करते पाए जाने पर पुलिस उन्हें सीधे जेल भेजेगी. सभी थानों से उनके इलाके में सक्रिय बदमाशों की लिस्ट मंगाई जा रही है. उनके वर्तमान कामकाज, अड्डा और उनके गैंग के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस साल की होली पर्व शांति प्रिय हो इसलिए रायपुर पुलिस एक्टिव मोड में है। बीते कुछ दिनों से बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए रायपुर पुलिस होली को लेकर अलर्ट हो गई है. चाकूबाजी, अवैध वसूली और नशे के साथ ही चोरों की जानकारी रायपुर पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है. इन सभी गुंडे बदमाशों की कुंडली बनाकर होली से पहले उन्हें उठाने की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों की बनाई जा रही कुंडली में करीब 400 बदमाशों के नाम शामिल हैं. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले इन बदमाशों की हर मूवमेंट की जानकारी भी रायपुर पुलिस जुटा रही है।