अपराध

स्टेशन बजरिया पुलिस द्वारा रहवासी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ अवैध 49 गैस सिलेण्डर व गैस रिफ्लिंग मशीन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शंकर नगर थाना स्टेशन बजरिया में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से कई छोटे बडे गैस सिलेण्डर रखकर रहवासी क्षेत्र में गैस रिफ्लिंग का काम कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर बताये स्थान शंकर नगर में म.न.19,20 पहुँचकर सर्च वारंट बताया जाकर घर मे प्रवेश किया गया मकान के कमरे में एक व्यक्ति घरेलु सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में गैस रिफलिंग करते हुए मिला जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विनोद मालवीय पिता स्व फूलचन्द्र मालवीय उम्र 46 वर्ष नि0- म.न. 19,20 शंकर नगर सेमरा थाना स्टेशन बजरिया भोपाल का रहना बताया। जिससे घरेलु सिलेण्डर से कमर्शियल गैस सिलेण्डर में गैस डालने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो नही होना बताया आरोपी के कब्जे से घर के कमरे से भारी मात्रा में कमर्शियल 20 सिलेंडर तथा घरेलु उपयोग के 29 सिलेंडर कुल 49 गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, दो गैस रिफिलिंग मशीन मिलने पर मौके पर जप्त किये गये आरोपी द्वारा रहवासी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ अधिक मात्रा में अवैध रूप से अपने घर में रख कर गैस रिफलिंग करते हुए पाया गया जिससे जन सामान्य के जीवन के लिये संकट उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना होने से आरोपी का कृत्य धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, 285 भादवि के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया । *

आरोपीः-* विनोद मालवीय पिता स्व फूलचन्द्र मालवीय उम्र 46 वर्ष नि0- म.न. 19,20 शंकर नगर सेमरा थाना स्टेशन बजरिया भोपाल *सराहनीय कार्यः-* उपरोक्त कार्यवाही में थाना स्टेशन बजरिया प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में, उनि अंकित बघेल, सउनि मनोज कटियार, प्रआर. 983 धर्मेन्द्र सिंह , प्रआर. 747 दीपक कटियार, प्रआर. 589 जगदेव सिंह , म.प्रआर. 2987 जागेश्वरी बघेल, आर. 651 मनोज शिवडे, आर. 251 राधेश्याम कंझौरे , की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770