आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

सर्वधर्म में 150 मीटर का सीसी रोड भी बना

भोपाल के पहले कोलार सिक्सलेन का निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। 97% सड़क बनाई जा चुकी है। सर्वधर्म में करीब डेढ़ सौ मीटर की एक तरफ की 3 लेन भी बनाई जा चुकी है। इसके ऊपर से ट्रैफिक भी शुरू कर दिया गया है। इससे करीब 5 लाख आबादी को बड़ी राहत मिली है। अब सिर्फ थुआंखेड़ा में ही सड़क का 3% काम बचा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सर्वधर्म के डेढ़ सौ मीटर के हिस्से के पूरा होने से ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिली है। पीक ऑवर्स सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 6 से रात 8 बजे तक में जाम लगता था। कई बार एक-डेढ़ किमी तक गाड़ियों की कतारें लग जाती थीं, लेकिन दोनों लेन के कंप्लीट होने के बाद अब जाम की नौबत नहीं बनेगी। हालांकि, बीच में सौंदर्यीकरण का काम बचा है। वहीं, कट पाइंट को भी पक्का किया जा रहा है। इसलिए अगले तीन से चार दिन तक जाम की स्थिति और बन सकती है। पीडब्ल्यूडी अफसरों की माने तो दशहरे तक पूरी तरह से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा।

अब यह काम बाकी सर्वधर्म ब्रिज, सौंदर्यीकरण, तिराहे जैसे काम होने बाकी है। सौंदर्यीकरण के लिए सिक्सलेन के बीचों बीच तीन मीटर का हिस्सा छोड़ा गया है। यहां सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, पुराने सर्वधर्म ब्रिज की रिपेयरिंग भी की जानी है। कोलार गेस्ट हाउस, सर्वधर्म के पास तिराहे को व्यवस्थित किया जाना है। नवंबर तक यह काम पूरा किया जाना है।

सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे हाल ही में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार सिक्सलेन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कोलार रेस्ट हाउस तिराहे समेत पार्किंग, एप्रोच रोड, चौराहों, लेफ्ट टर्न की चौड़ाई, स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल आदि के काम भी जल्दी पूरे करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।

ये काम भी होंगे, ताकि राहगीरों को फायदा मिल सके

  • कोलार सिक्सलेन पर अन्य सड़कों के जंक्शन हैं। ऐसे में इनके चौराहे सहित सभी लेफ्ट टर्न की चौड़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • चौराहे पर व्यवस्थित यातायात चलता रहे, उसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ प्लान किया गया है।
  • पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट शुरू की जाएगी। अभी कुछ जगहों पर ही स्ट्रीट लाइट चालू है।
  • रोड पर कहीं भी ब्लैक स्पॉट नहीं बनेंगे।
  • सीसीटीवी कैमरे ट्रैफिक सिग्नल आदि कार्य जल्द पूरा होगा।

20 पार्किंग बनने से मिलेगी राहत कोलार सिक्सलेन पर 6 पार्किंग भी बनेगी। जहां करीब 2 हजार गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इसके बाद पार्किंग की समस्या से भी बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, कोलार रोड पर एक भी पार्किंग नहीं है। इस कारण दुकानदार और राहगीर अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770