भोपाल में 19 साल के युवक ने किया सुसाइड:परिजन बोले- प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर दी जान
भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र इलाके में स्थित अन्ना नगर में रहने वाले युवक ने सोमवार की सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात कही है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि रोहन मोरे (19) अन्ना नगर में रहता था। वह भोपाल मेले में स्थित एक चाइनीज फूड के काउंटर कर्मचारी के तौर पर काम करता था।
सोमवार की सुबह उसने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। एफएसएल की टीम से घटना स्थल का मुआयना करा लिया है। जहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की बात सामने आई है। मृतक के मोबाइल फोन को जब्त किया है। जिसका परीक्षण कराया जाएगा। परिजनों के डिटेल बयान भी अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।