टॉप-न्यूज़

भोपाल-बिलासपुर व रीवा-बिलासपुर सहित 20 ट्रेने निरस्त

अगर आप 22 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच रेल यात्रा कर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नौराजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे के मेंटेनेंस कार्य होना है, जिसके चलते रेलवे ने 20 ट्रेनों के निरस्त और 2 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसमें 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 से यात्री ट्रेन की सही स्थिति का पता कर सकते हैं।

  • 23 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 21 से 30 नवम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 से 30 नवम्बर तक जबलपुर से रवाना होने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 से 30 नवम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25, 27 एवं 29 नवम्बर को रीवा से रवाना होने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26, 28 एवं 30 नवम्बर को चिरमिरी से रवाना होने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 से 30 नवम्बर तक कटनी से रवाना होने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 से 30 नवम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 एवं 28 नवम्बर को लखनऊ से रवाना होने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 एवं 29 नवम्बर को रायपुर से रवाना होने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 एवं 29 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 27 एवं 30 नवम्बर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 एवं 26 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 25 एवं 27 नवम्बर को कानपूर से रवाना होने वाली 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 25 नवम्बर को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट किए परिवर्तित

  • 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 से 29 नवम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होते हुए जाएगी।
  • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 23 से 29 नवम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770