शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के ग्राम मोहराई में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नकली घी से बने हलवा खाने से 250 लोग बीमार हो गए। लोगों को हलवा खाने के कुछ देर बाद बल्टियां होने लगीं। काली माता मंदिर के पास रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम में हलवा परोसा गया था।
2 लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब 250 लोग बीमार हुए हैं। अब तक 175 लोगों को उल्टी-दस्त का उपचार दिया जा चुका है। दो मरीजों को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खाने योग्य नहीं था घी सूचना मिलते ही एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फूड विभाग के अधिकारियों ने हलवे और घी के सैंपल लिए हैं। फूड विभाग ने जांच में पाया कि यह घी खाने योग्य नहीं था। इसका उपयोग केवल पूजा-अर्चना में किया जाना चाहिए था।
गांव के सरपंच शिखर धाकड़ ने बताया कि हलवा बनाने के लिए घी स्थानीय दुकान से खरीदा गया था। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय रिशेश्वर के अनुसार किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। डॉक्टरों की कई टीमें गांव में कैंप लगाकर उपचार कर रही हैं। रात भर इलाज जारी रहेगा।