राजधानी भोपाल के करीब 30 प्रतिशत इलाकों में अगले 2 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन क्षेत्रों में नर्मदा लाइन से पानी पहुंचता है। होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, मिसरोद जैसे बड़े इलाकों में असर पड़ेगा।
इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं
- होशंगाबाद रोड की सभी कॉलोनी, चिनार ड्रीम्स, हरिगंगा नगर, मिसरोद क्षेत्र की सभी कालोनियां, दीपड़ी, समरधा, रापड़िया क्षेत्र, कटारा हिल्स की सभी कालोनियां, लहारपुर, बाग सेवनिया, बाग मुगालिया, रोहित नगर, बावड़ियाकलां, एम्स क्षेत्र, साकेत नगर के समस्त फेस, शक्ति नगर, बरखेड़ा पठानी, विद्यानगर, नारायण नगर, गणेश नगर, जाटखेड़ी, अवधपुरी, खजूरीकलां, अमरावत खुर्द।
- पक्षी विहार, आजाद नगर, पंचशील नगर, रविदास नगर, पिपलिया पेंदे खां, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, आनंद नगर, बिजली कालोनी, शिव नगर, रत्नागिरी, पिपलिया बी-सेक्टर, कल्पना नगर, सोनागिरी ए, बी-सी सेक्टर, अशोक विहार, मानक विहार, इंद्रपुरी ए, बी-सी सेक्टर, राजीव नगर, गुप्ता कॉलोनी, भारत नगर, नरेला संकरी।
- चांदबड़, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, झंडा कॉलोनी, लाल परेड मैदान, अहीर मोहल्ला, स्टेट गैरेज, आम वाली मस्जिद, चर्च रोड, पुलिस मुख्यालय, अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, राजीव नगर।




