31.84 लाख उपभोक्ताओं ने आनलाइन बिजली बिल चुकाया, 4.38 लाख रुपये की छूट मिली
बिजली कंपनी के उपभोक्ता अब दफ्तरों के सामने बिजली बिल जमा करने के लिए न तो कतार में खड़े हो रहे हैं और न ही रसीद का इंतजार कर रहे हैं। फटाफट आनलाइन बिल भुगतान कर बिजली बिल की राशि में न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक की छूट पा रहे हैं। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के 31.84 लाख उपभोक्ताओं ने जनवरी 2022 में यही तरीका अपनाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने भी खुश होकर 4.38 लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया है। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने की दिशा में आनलाइन बिल भुगतान को बढ़ावा दे रही है।
उपभोक्तााओं को फायदा
यदि ये उपभोक्ता आनलाइन माध्यम की जगह आफलाइन माध्यमों से बिल जमा करते तो एक रुपये की भी छूट नहीं मिलती है। कतारे में लगकर अपनी बारी का इंतजार अलग करना पड़ता। रसीद लेने की चिंता रहती है। बिजली दफ्तर तक पहुंचने के लिए पेट्रोल-डीजल खर्च पर अलग खर्च होता, जो बच रहा है। समय की बचत हो रही है।
बिजली कंपनी को फायदा
समय पर बिल की राशि मिल रही है। बिजली कंपनी को बिल वसूली करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी पड़ती थी। समय पर बिल भी नहीं मिलता। दूसरे काम प्रभावित होते। वैसे ही कंपनी कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है।
भोपाल शहर- बिजली उपभोक्ताओं का लेखा-जोखा
4.48 लाख है शहर में उपभोक्ता
15.50 करोड़ यूनिट बिजली हर माह शहर के लिए खरीदी जा रही
106 करोड़ रुपये के बिल मीटर से खपत होने वाली बिजली के जारी हो रहे
2.91 लाख उपभोक्ता जमा करते हैं बिल
65 फीसद उपभोक्ता इस तरह हर माह चुका रहे बिल
70 हजार भोपाल शहर के उपभोक्ता आनलाइन भरते हैं बिल
100 करोड़ रुपये रुपये की होती है वसूली
295 करोड़ रुपये है उपभोक्ताओं पर बकाया
26 जोनों में बंटे हैं उपभोक्ता
05 संभागों के द्वारा जोनों पर रखी जा रही नजर
2,000 अधिकारी, कर्मचारी है इन उपभोक्ताओं की सेवा के लिए
इन माध्यमों से करें आनलाइन भुगतान
– मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी का पोर्टल, नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड, उपाए एप, पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, अमेजान-पे, एचडीएफसी-पे एप के जरिए बिल की राशि आनलाइन भुगतान की जा सकती है।