ध्वनि प्रदूषण ना करें कि नारे के साथ 365 दिन लोगों को इसके दुष्प्रभाव बताए
संजीव कुमार।
आपको मेरा नमस्कार मैं हरिओम शर्मा जैसा की आपको विदित होगा कि 2021 में मैंने ध्वनि प्रदूषण ना करें कि नारे के साथ 365 दिन लोगों को इसके दुष्प्रभाव बताए कि ध्वनि कानों के माध्यम से मन में जाकर कहीं घाव बनाती होगी शायद।ध्वनि प्रदूषण ना करें अगर किसी को भी गीत,भजन सुनना है तो हेड फोन लगाएं और खूब सुने मानव पशु पक्क्षी जीव जंतु सभी के कान होते हैं इनको दुख दैना सायद पाप है कोई भी जीव हो तेज ध्वनी के कारण वह जीव दूर भागता है
2022 में मैंने सड़कों पर ना थूकैं के नारे के साथ 365 दिन इसके दुष्प्रभाव भी बताये कि गंदगी पहियो के माध्यम से पिसकर धूल बनकर सांसो और मुंह के माध्यम से शायद खून में मिलता होगा सड़कों पर ना थूकैं।
1.1.2023 दिन के 11बजे माधवगंज पर नया संकल्प लूंगा। 365 दिन मैं लोगों के घर जाकर सुंदरकाण्ड का पाठ करूंगा और भगवान से प्रार्थना करूंगा कि इन सभी का जीवन सुंदर और सुखी हो आपको बतादू आज 730 दिन बीत चुके मैने अपने वाहन का हारन तक नहीं बजाया क्यों कि मेरे हारन से किसी को तकलीफ ना हो।
1.1. 2023 रविवार ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान के बाद घर मै पाठ करने के बाद बुलेट स्पेशलिस्ट अवध विश्वकर्मा जी सागर रोड के घर पहुंच कर सुंदरकांड का पाठ किया बाद मै माधोगंज पहुंच कर संत जी और मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया साल भर लोगों के घर जाकर सुंदरकाण्ड का पाठ करूंगा और भगवान से प्रार्थना करूंगा कि इन सभी का जीवन सुंदर और सुखी हो।