टॉप-न्यूज़

मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात के 4 आरोपी अरेस्ट

इंदौर देहात पुलिस को मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात में बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के मोबाइल और एलईडी सहित 15 लाख का माल बरामद किया है। आरोपियों का दिल्ली और नेपाल से भी तार जुड़े हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ग्रामीण एसपी हितीका वासल ने बताया कि, 5 दिसंबर को सांवेर थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। यहां चोरों ने दुकान से 115 मोबाइल फोन और 4 एलईडी चोरी कर लिए थे। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करना पड़ी। इसमें 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब जाकर इसमें सुराग हाथ लगा। पता चला कि वारदात के पहले ऑटो से आए बदमाशों ने दुकान की रैकी की थी। इस पर टीम ने संदिग्धों को उठाया और पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो सका।

इसमें दो आरोपी चंदन नगर, एक आरोपी सांवेर का और अन्य आरोपी बनारस के रहने वाले हैं। इसमें कुल 6 आरोपी हैं, जिसमें 4 को गिरफ्तार किया गया है। दो की तलाश जारी है।

सांवेर के आरोपी को पीआर पर लेकर पूछताछ की, उसे बनारस लेकर पहुंचे, जहां से 92 मोबाइल फोन और 4 एलईडी बरामद किए गए। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है। पकड़ाए आरोपियों में नौशाद पिता शाकुर शाह निवासी सांवेर, शहजाद पिता रमजान निवासी चंदन नगर, गब्बर उर्फ अब्दुल निवासी चंदन नगर, शगीर पिता हाजी मोहम्मद निवासी बनारस है। जबकि दो आरोपी इस्तियाफ पिता यूसुफ खान निवासी बनारस और टीपू उर्फ साकिब निवासी बनारस की तलाश की जा रही है।

अलग-अलग जगहों को बनाते थे निशाना

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टीम बनाकर अलग-अलग जगह जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इसमें आरोपी बनारस से सांवेर आकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे। पिछले 10 दिनों से टीम इस काम में लगी थी। चोरी किए गए मोबाइल फोन, उसके पार्ट्स को बदमाश बेच दिया करते थे। दिल्ली और नेपाल में इनके द्वारा मोबाइल फोन, पार्ट्स बेचना पता चला है।

बनारस की जेल में मिले आरोपी

इधर, सामने आया है कि बदमाशों के पुराने चोरी के रिकॉर्ड है। इसमें सांवेर का आरोपी भी एक मामले में बनारस जेल में बंद रह चुका था। वहीं इसकी मुलाकात अन्य आरोपियों से हुई थी। संभावना है कि यहीं पर उन्होंने इस वारदात की साजिश रची होगी। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर और भी जानकारी निकाल रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770