इंदौर की विजयनगर पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी लिंक भेजकर लोगों से लाखों रुपए निवेश कराए और अब तक करीब 40 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा करने की बात कबूल की है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लोगों से हड़पे गए रुपए उन्होंने ऐशो-आराम में उड़ा दिए। पुलिस अब उनसे रुपयों के उपयोग और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।
टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार, मामले की शिकायत मिली थी कि ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग’ के नाम पर नागरिकों के साथ ठगी की जा रही है। आरोपियों ने “mexcapitalprime.in” जैसे लिंक भेजकर लोगों को इन्वेस्टमेंट का लालच दिया और पैसे डलवाए। पुलिस ने जांच के बाद शिवेंद्र पुत्र जितेंद्र सिंह चंदेल निवासी नंदानगर, चिराग पुत्र पंडित पंवार निवासी महालक्ष्मी नगर और प्रवीण पुत्र दूलेसिंह गोयल निवासी शाजापुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे खुद को कंपनी के प्रतिनिधि बताकर डबलिंग स्कीम में निवेश का झांसा देते थे। इसके तहत वे कॉल कर कहते कि रुपए लगाकर कम समय में मोटा मुनाफा मिलेगा। इस तरीके से उन्होंने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से निवेश कराए। फिलहाल पुलिस उनसे और जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार आरोपी शिवेंद्र मूल रूप से हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, जबकि चिराग पंवार बैतूल के खंजनपुर का निवासी है। तीनों विजयनगर इलाके की एक बिल्डिंग में फर्जी कंपनी बनाकर यह काम कर रहे थे।
पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़े, 7 बाइक जब्त
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक चोरों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अनवर पुत्र अफजल हुसैन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी और शोएब पुत्र करामत अली निवासी हाजी कॉलोनी के रूप में हुई है। दोनों ब्रिज के पास बाइक लेकर जा रहे थे और पुलिस को देखकर भागने लगे। पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है, जिसे उन्होंने बुरहानपुर से चुराया था।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई में आरोपियों से करीब 7 लावारिस वाहन भी जब्त किए हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपनी शौक–पूर्ति के लिए बाइक चोरी करते थे। अब पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
ड्रग मामले में 5 हजार का इनामी गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी रेहान खान निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, कुछ दिन पहले दो आरोपी नसीब खान और साहिल मंसूरी गिरफ्तार किए गए थे। पूछताछ में दोनों ने रेहान खान का नाम बताया था, जिसके बाद यह इनामी आरोपी पुलिस के रडार पर था।
क्राइम ब्रांच टीम को गुरुवार को रेहान की लोकेशन मंदसौर के पास मिली। घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया और रात में उसे थाने लाया गया। अफसरों द्वारा उससे पूछताछ जारी है।




