आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा दो पहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टोली बनाकर चोरी की योजना बनाते हुए चोरी के 03 दो पहिया एवं 01 कटे हुये व घटना में प्रयुक्त 02 वाहन कुल 06 वाहन बरामद कुल कीमती 04 लाख, कुल 06 चोर गिरफ्तार

• वाहन चोरी का नया ट्रेंड, टोली बनाकर करते थे वाहन चोरी ।

• घटना में नकली चाबियों का प्रयोग ।

• लॉक तोङकर करते थे दो पहिया वाहन चोरी ।

• भोपाल के भिन्न – भिन्न स्थानो से चोरी किये गये है दो पहिया वाहन ।

• भोपाल में कबाड़ियो को बेचते थे चोरी के वाहन ।

भोपाल : दिनांक 02.07.2022 – अपराधों की रोकथाम एवं आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा 06 आरोपियों द्वारा टोली बनाकर वाहन चोरी की योजना बनाते हुए उनसे चोरी के 04 दो पहिया वाहन बरामद एवं घटना में प्रयुक्त 02 वाहन जप्त कर आरोपीयों को दशहरा मैदान गोविन्दपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना क्राइम ब्रांच की टीम को संपत्ति संबंधी अपराध की तलाश पतारसी के तारतम्य में जरिये मुखबिर द्वारा विश्वस्नीय सूनचा प्राप्त हुयी कि दशहरा मैदान गोविन्दपुरा में रेल्वे पटरी के बगल में मैदान की सीडियों के पास में तीन मोटरसाईकल लिये 5-6 लङके छुपकर खड़े है जो आपस में दबी जुबान से विजय मार्केट गोविन्दपुरा से मोटरसाईकल चोरी करने की बाते कर रहे है जो साथ में नकली चाबी रखने की बातें कर रहे है , बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह लोग मोटरसाईकल चोरी करने की योजना बना रहे है ।

जिन्हें तत्काल पकड़ा जाना चाहिये सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश उपरांत क्राइम ब्रांच से 03 टीमो का गठन कर अलग-अलग दिशाओ से मुखबिर सूचना के स्थान पर मोटर साइकिल से खड़े 07 लड़कों को सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया । जिसमे एक आरोपी मौके से फरार हो गया, शेष 06 आरोपीगण 1- आसिफ खान पिता आबिद खान उम्र 23 साल नि . म.न. 52 पुरवाना आर.टी.ओ.आफिस कच्ची मस्जिद के पास शाहजहाँनाबाद भोपाल 2- शाहरुख शेख पिता अफजल शेख उम्र 23 साल नि . हासिम गोट ईशा मस्जिद इकबाल किराना के पास थाना निशातपुरा भोपाल 3.टाइगर उर्फ गोलू अहिरवार पिता अवधनारायण अहिरवार उम्र 22 साल नि . म.न. 319 गैस राहत कालोनी सरकारी अस्पताल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल 4- सचिन बाल्मिकी पिता माखन सिंह बाल्मिकी उम्र 21 साल नि . ग्राम बैसुन्दा पोस्ट सोनकच्छ थाना बैरसिया जिला भोपाल 5- मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद ताज उम्र 19 साल नि . म.न 52 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरकारी अस्पताल के पीछे थाना निशातपुरा भोपाल 6- आसिफ पिता मुर्तजा उम्र 21 साल नि. म.न. 421 काजी कैंप मकबरा वाली गली के सामने हनुमानगंज भोपाल का बताये।

पूछताछ में उनके द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करना बताए तथा मौके पर विजय मार्केट गोविन्दपुरा से वाहन चोरी करने की योजना बनाना बताया गया मौके से फरार आरोपी की पहचान सलमान खान नि. काजीपुरा आष्टा के रुप में की गई । मौके से क्रमशः आसिफ खान के पास से मोटर साईकिल के ताले को तोड़ने में प्रयोग किये जाने वाले हथियार जिनमे प्लास , चाबी का गुच्छा ,घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर गाड़ी एवं आसिफ द्वारा चोरी की गई टी व्ही एस मोटर साइकिल टूटी-फूटी अवस्था में इसी प्रकार शाहरुख शेख से वाहन चोरी के आला-जरर , गोलू अहिरवार के पास से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी एवं आला-जरर, सचिन बाल्मिकी के पास से चोरी की स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकिल,आसिफ पिता मुर्तजा के पास से स्कूटी जो कटी-पिटी है । मो. दानिश से वाहन चोरी में प्रयुक्त सामान जप्त किया गया ।

उक्त आरोपीगणों द्वारा लगभग 01 दर्जन चोरी के वाहन काटकर बेच दिये है । जिनका कबाड़ बरामद किया गया है । उक्त आरोपीगणों के एक जगह पर एकत्र होकर अभ्यस्त रुप से वाहन चोरी करने वालों की टोली पाये जाने से आरोपियो का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 401 भा.द.वि. के अन्तर्गत दण्डनीय होने से उक्त सभी सभी आरोपीगणो को पृथक -2 समक्ष गवाहान सदर के मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपीगण के विरुद्ध थाने पर असल अपराध क्रमांक 106/22 धारा 401भादवि पंजीबद्ध कर विवेचनाम में लिया गया । आरोपीगण से पूछताछ जारी है एवं प्रकरण में फरारशुदा आरोपी सलमान की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की सतत् निगरानी में टीम रवाना है । अन्य चोरी के वाहन की जानकारी मिलने की पूर्ण संभावना है ।

तरीका वारदात- आरोपीगणो द्वारा पूछताछ में घरों के बाहर एवं रास्ते में खड़ी हुई दो पहिया वाहनो को चुराना एवं अभ्यस्थ वाहन चोरो द्वारा वाहन चोरी की योजना बनाना व चोरी करे गये वाहनो के आटो पार्ट्स को कबाड़ी के लिए बेचना ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड
क्र-
नाम आरोपी पता,शैक्षणिक योग्यता, पूर्व आपराधिक रिकार्ड

1-आसिफ खान पिता आबिद खान उम्र 23 साल नि . म.न. 52 पुरवाना आर.टी.ओ.आफिस कच्ची मस्जिद के पास शाह्णानाबाद भोपाल, 8 वी कक्षा
अप.क्र. 571/16 धारा 379 भादवि थाना शाहजहाँनाबाद
अप.क्र. 02/18 धारा 41 (1-4) 379 भादवि थाना शाहजहाँनाबाद

2- शाहरुख शेख पिता अफजल शेख उम्र 23 साल नि . हासिम गोट ईशा मस्जिद इकबाल किराना के पास याना निशातपुरा भोपाल ,अशिक्षित
अप.क्र.684/16 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना निशातपुरा
अप.क्र.872/19 धारा 354,341,294,506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट थाना निशातपुरा
अप.क्र.833/21 धारा 379 भादवि थाना हनुमानगंज अप.क्र.1251/21 धारा 457,380, 511 भादवि थाना हनुमानगंज
अप.क्र.1253/21 धारा 379 भादवि थाना हनुमानगंज अप.क्र.563/22 धारा 379 भादवि थाना निशातपुरा।

3.गोलू अहिरवार पिता अवधनारायण अहिरवार उम्र 22 साल नि . म.न. 319 गैस राहत कालोनी सरकारी अस्पताल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल।, 8 वी कक्षा, अप.क्र -858/18धारा 294,323,506,34भादवि
अप.क्र 1095/19 धारा 294,323,506,34भादवि
अप.क्र 1114/19 धारा 294,323,324,506,34भादवि
अप.क्र 985/20 धारा 13जुआ एक्ट
अप.क्र 219/21 धारा 294,323,327,427,506,34 भादवि
अप.क्र 796/21 धारा 34 आबकारी एक्ट अप.क्र 1214/21 धारा 294,323,506 भादवि
अप.क्र 38/22 धारा 34 आबकारी एक्ट
अप.क्र 154/22 धारा 379 भादवि
थाना निशातपुरा।

  1. सचिन बाल्मिकी पिता माखन सिंह बाल्मिकी उम्र 21 साल नि . ग्राम बैसुन्दा पोष्ट सोनकच्छ थाना बैरसिया जिला भोपाल 8 वी कक्षा

5.मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद ताज उम्र 19 साल नि . म.न 52 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरकारी अस्पताल के पीछे याना निशातपुरा भोपाल, 5 वी कक्षा, अप.क्र.684/16 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना निशातपुरा
अप.क्र.563/22 धारा 379 भादवि थाना निशातपुरा।

  1. आसिफ पिता मुर्तजा उम्र 21 साल नि . म.न. 421 काजी कैंप मकबराज वाली गली के सामने हनुमानगंज भोपाल

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770