BPCL डिपो ब्लास्ट में घायल ड्राइवर की मौत:भोपाल के अस्पताल में चल रहा था इलाज
भोपाल-इंदौर बायपास स्थित बकानिया भौंरी में BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के डिपो में 21 अक्टूबर को टैंकर में ब्लास्ट हुआ था। हादसे में घायल ड्राइवर सलमान (30) की सोमवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा था। इसी हादसे में घायल छह अन्य लोगों का इलाज भी यहीं चल रहा है, जिनमें से 2 की हालत नाजुक है।
घायल राजा मियां ने बयां किया था हादसे का मंजर
मेरा नाम राजा मियां है। भोपाल का रहने वाला हूं। उम्र करीब 40 साल है। मैं हिंदूस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अटैच टैंकर चलाता हूं। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मैं भौंरी बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम के डिपो में टैंकर में ईंधन भरने आया। मेरी गाड़ी डिपो के फिलिंग पॉइंट-3 में लगी थी। मैं टैंकर के ऊपर चढ़कर सेफ्टी बेल्ट लगाकर ईंधन भरने की तैयारी में डिपो के कर्मचारियों के साथ लगा था। मेरे गाड़ी के पास करीब 30 मीटर दायरे में फिलिंग पॉइंट-1 में टैंकर ( MP09GF4775) में ईंधन भरा जा रहा था। इस वक्त करीब 7:45 बजे रहे होंगे। फिलिंग पॉइंट-1 में खड़े टैंकर में अचानक ब्लास्ट हुआ। मेरे कुछ समझ में नहीं आया।
आग का गोला मेरी ओर आता देख मैं उससे बचने के लिए टैंकर से झाड़ियों की तरफ कूद गया। लेकिन, सेफ्टी बेल्ट नहीं खुलने से वहीं लटक गया। मैं मदद के लिए चीखता रहा। बेल्ट भी खोलने की कोशिश करता रहा। आखिरकार बेल्ट खुल गया। सामने आग ही आग थी और फिलिंग पॉइंट-1, 2, 3 में खड़े साथी जमीन पर झुलसे दर्द से चीख रहे थे। दो लोग तो बोल भी नहीं पा रहे थे। डिपो के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे थे। 15 मिनट के भीतर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। डिपो के साथियों के साथ हम सभी को अपनी-अपनी गाड़ियों से अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसा कैसे हुआ, हमें नहीं पता। गाड़ी में ब्लास्ट हुआ या डिपो में आग लगी, हमें जानकारी नहीं है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि फिलिंग पॉइंट के ऊपर लगे टीन शेड के एयर फैन तक उड़ गए।