भोपाल की स्कूलों में छुट्टियां घोषित:कई जगह लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस; ड्राइवर्स की हड़ताल को बताई वजह
ड्राइवर हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में चल रही हड़ताल की वजह से भोपाल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। किसी स्कूल में 2 दिन तो किसी में एक दिन कक्षाएं नहीं लगेंगी। वहीं, कुछ स्कूलों ने पैरेंट्स को मैसेज भेजकर कहा है कि वे खुद बच्चों को स्कूल लाएं और लेकर जाएं। इसके अलावा कई स्कूलों में क्लास ऑनलाइन लगेंगी। स्कूल प्रबंधन के पैरेंट्स को भेजे मैसेज में छुटि्टयों की वजह ड्राइवर्स हड़ताल बताई है। डीजल की शार्टेज बात भी कही है।
काॅर्मल कॉन्वेंट में 2 दिन की छुट्टी, IES एक दिन के लिए बंद
भेल इलाके में संचालित काॅर्मल कॉन्वेंट स्कूल से पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बताया गया कि बस ड्राइवरों की हड़ताल के चलते 2 और 3 जनवरी को स्कूल बंद रहेगा। वहीं, IES पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को एक दिन की छुट्टी घोषित की है। इसकी पुष्टि आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डायरेक्टर मनीषा कावठेकर ने की है। वहीं, आनंद नगर के सेंट पॉल स्कूल में भी मंगलवार की छुट्टी है।