हरियाणा के हीरा कारोबारियों ने प्रॉपर्टी डीलर को ठगा
हरियाणा के दो हीरा व्यापारियों ने भोपाल के एक प्रॉपर्टी डीलर से 87 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने अमानक स्तर का हीरा देकर वारदात को अंजाम दिया। फरियादी को भरोसा दिलाने जालसाज़ो ने फर्जी प्रमाण पत्र और टेस्ट रिपोर्ट भी उसे दिखा दी। हालांकि लोकल मार्केट में जब हीरे को टेस्ट कराया गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। मामले में कोहेफिजा पुलिस को शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
दोस्त ने कराया था आरोपियों से परिचय
टीआई बृजेंद्र मर्सकोले के मुताबिक छह कोड़ी मंदिर इतवारा निवासी रॉबिन सिंह ठाकुर उर्फ रानू प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उनका ऑफिस कोहेफिजा थाने के पास नादरा काम्पलेक्स में है। करीब एक साल पहले ग्राम हरपालपुर जिला छतरपुर में रहने वाले संदीप रावत अपने दो साथियों के साथ रॉबिन सिंह के ऑफिस आए थे। संदीप ने अपने साथ आए दोनों व्यक्तियों का परिचय हीरा व्यापारी गिरिराज गुप्ता व भरत भूषण यादव निवासी हरियाणा के रूप में कराया था। उन्होंने अपनी फर्म का नाम मैसर्स जीएम डायमंड बताते हुए खुद को हीरा व्यवसायी बताया। उन लोगों ने रॉबिन सिंह से पूछा कि क्या आप हीरा खरीदना चाहते हैं। इस पर रॉबिन ने कहा कि पहले आप हीरा व उसका असली होने का प्रमाण-पत्र बताएं। संदीप के साथ आए दोनों व्यक्तियों ने हीरे से संबंधित प्रमाण-पत्र व हीरे की टेस्ट रिपोर्ट दिखा दी। हीरे की कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपए बताई गई।