आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

लोकायुक्त की कार्रवाई:छोला थाने के सहायक उप निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए छोला थाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है। लोकायुक्त अधिकारियों की माने तो छोला थाना के सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह दांगी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह किसी मामले में 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इस कार्रवाई में टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय शुक्ला द्वारा किया गया। टीम में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप आदि शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई
इस मामले में आवेदक जो हेमंत कुमार आर्य जो कि भानपुर पर रहते हैं उन्होंने लोकायुक्त को शिकायत कर बताया उसके द्वारा कियोस्क का संचालन किया जाता है। जिसे जून 2023 में बंद कर दिया गया। जगदीश शर्मा नाम के व्यक्ति ने छोला थाने पर आवेदक के विरुद्ध शिकायत की जिस पर छोला थाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह ने बुलाकर रसीद दिखाई। जिस पर आवेदक के सील और हस्ताक्षर नहीं थे थाने के सहायक उपनिरीक्षक संतोष डांगी द्वारा 50,000 की मांग की । इस मामले में संतोष सिंह डांगी को लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770