आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

पुलिस ने पहले 4 बदमाशों सिर मुंडवाया, फिर निकाला जुलूस

गुढ़ियारी इलाके में पुरानी रंजिश की वजह से शंकर ठाकुर का अपहरण कर पिटाई करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 8 दिन बाद पकड़ लिया है। आरोपियों ने गुढ़ियारी इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए पिटाई का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने चारों आरोपियों सिर मुंडवाकर गुढ़ियारी इलाके में जुलूस निकाला। वहां से पैदल कोर्ट ले गए और जेल भेज दिए। आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रिंस बागड़े (23) जनता कॉलोनी, अंकुश रहंगडाले (21) गोंदवारा, अमित सिंह (22) गोगांव और ललित गौरे (24) कृष्णा नगर चारों दोस्त हैं। प्रिंस चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उसका गुढ़ियारी के शंकर ठाकुर से ​पुराना विवाद है। 15 जुलाई की रात शंकर घर लौट रहा था। रास्ते में उसे प्रिंस बागड़े और उसके साथी मिल गए। पुरानी बातों को लेकर आरोपी शंकर से विवाद करने लगे। फिर उसे खींचकर जबरदस्ती एक घर में ले गए।

बेसुध होने तक पीटते रहे

यहां बेसबॉल से बुरी तरह मारा। इसका वीडियो भी बनाया। युवक को तब तक पिटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। फिर शंकर को कार में बैठकर मंदिर हसौद ले गए। यहां उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए। रातभर शंकर सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए। शंकर ठीक से चल नहीं पा रहा है। घटना के बाद आरोपियों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया। फिर रायपुर से फरार हो गए। फरारी के दौरान आरोपी अलग-अलग लोकेशन से सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे थे। इससे पुलिस गुमराह हो रही थी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ पाई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770