भोपाल में मंगलवार रात को फिल्मी स्टाइल में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को उसी के घर के बाहर से अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए। इससे पहले अगवा करने वाले बदमाश के पिता ने परवलिया में खुद के बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों ही पक्ष शराब तस्करी का काम करते हैं।
करीब तीन घंटे तक बदमाश युवक को अलग-अलग इलाकों में कार से घुमाते रहे। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों ही पक्ष राजगढ़-नरसिंहगढ़ और नजीराबाद में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। एक दूसरे के ग्राहक काटने को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होते हैं।
थाना प्रभारी रुपेश दुबे के मुताबिक राजेश मीणा करोंद में रहता है, और वह शराब तस्करी में लिप्त है। जबकि आरोपी पक्ष अंशु गुर्जर भी शराब तस्कर है। दोनों ही भोपाल की सीमा के आसपास तस्करी का काम करते हैं। इसको लेकर उनके बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात अंशु गुर्जर अपने साथियों के साथ आया और राहुल मीणा को अगवा कर अपने साथ ले गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ था घटनाक्रम
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी सर्चिंग शुरू कर दी। यह बात पता लगने पर अंशु गुर्जर ने उसे रास्त में छोड़ दिया और भाग गए। अब राहुल मीणा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। करीब तीन घंटे बाद बदमाशों ने युवक को भोपाल की सीमा के बाहर छोड़ दिया था। युवक किसी तरह से अपने घर लौटा। बुधवार की दोपहर को पुलिस ने बयान दर्ज करने फरियादी को थाने बुलाया। जहां उसके बयानों को दर्ज किया जा रहा है।
बदमाश के पिता ने बेटे के अपहरण की एफआईआर कराई
टीआई दुबे ने बताया कि अंशु गुर्जर के पिता ने परवलिया में राहुल मीणा के खिलाफ उसके बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की जांच परवलिया पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
क्योंकि पूरी कहानी ही संदिग्ध मालूम हो रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में राहुल मीणा का अपहरण होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।